कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताए धर्मपत्नी साधना सिंह के गुण, एक्स पर की भावुक पोस्ट

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने बताए धर्मपत्नी साधना सिंह के गुण, एक्स पर की भावुक पोस्ट

Shivraj Singh – केंद्रीय कृषि मंत्री और एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स हेंडल पर भावुक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के गुणों का बखान किया है। साधना सिंह के बर्थडे के मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने यह पोस्ट की। उन्होंने ​अपनी पत्नी को सशक्त, संवेदनशील और समर्पित जीवनसाथी बताते हुए कहा है कि इसके लिए मैंं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं।

एक्स हेंडल पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लिखा-

भारतीय नारी समर्पण, निष्ठा और त्याग का प्रतीक होती है। वह स्वयं हर कष्ट सह लेती है, पर परिवार पर आँच नहीं आने देती। संस्कार, सहनशीलता और प्रेम से भरी नारी ही परिवार की असली शक्ति होती है।

मेरी धर्मपत्नी साधना भी इन्ही गुणों का उदाहरण हैं। वर्षों से उनका स्नेहिल साथ मुझे जीवन में निश्चिंतता देता रहा है।
उन्होंने परिवार को संभाला, बच्चों को अच्छे संस्कार दिए और मेरे संसदीय क्षेत्र विदिशा तथा बुधनी को भी परिवार की तरह हृदय से अपनाया।

उनके निरंतर सहयोग से ही मुझे देश और समाज की सेवा की ऊर्जा मिलती है। मैं स्वयं को और अपने परिवार को सौभाग्यशाली मानता हूं कि साधना जैसा सशक्त, संवेदनशील और समर्पित जीवनसाथी मिला।

आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि यह सफर इसी विश्वास, स्नेह और सेवा के साथ चलता रहे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेसियों में जोश जगा गए राहुल गांधी, 7 प्वाइंट में समझें-क्या रही उपलब्धि और कहां हुई चूक

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *