आगरा पुलिस कमिश्नर-चौराहा पर खड़ा न करें वाहन, होगा चालान:वीडियो मैसेज जारी किया, वेडिंग सीजन में जाम की समस्या से निजात का बताया प्लान

आगरा पुलिस कमिश्नर-चौराहा पर खड़ा न करें वाहन, होगा चालान:वीडियो मैसेज जारी किया, वेडिंग सीजन में जाम की समस्या से निजात का बताया प्लान

आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने वीडियो मैसेज जारी कर शहरवासियों से अपील की है कि वे चौराहा के 50 मीटर दायरे में वाहन खड़ा न करें। यदि ऐसा किसा तो चालान होगा। चौराहों पर पुलिस तो नजर रखेंगी ही, इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति पुलिस के सोशल मीडिया एकाउंट पर इसकी फोटो भेज सकता है। पुलिस इस पर तुरंत एक्शन लेगी। जिससे कि वेडिंग सीजन में जाम की समस्या से बचा जा सके। पुलिस कमिश्नर ने ये कहा देशभर में आगरा डेस्टिनेशन वेडिंग का हब है। इन 4 महीनों के वेडिंग सीजन में यहां भारी संख्या में देशी-विदेशी लोग आएंगे। शहर में मेट्रो के निर्माण से ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई है। शहर की लाइफ लाइन MG रोड 40 फीसदी तक सिकुड़ चुकी है। लेकिन, यहां वाहनों का दबाव वही है। ऐसे में ट्रैफिक संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जहां वन वे किया जाए तो शहरवासी उसका पालन करें। चौराहों पर 50 मीटर के दायरे में वाहन खड़ा न करें। यदि आप लोग वाहन खड़ा देखते हैं तो उसका एक फोटो खींचकर आगरा पुलिस के एक्स, इंटाग्राम या फेसबुक पर भेजिए। तत्काल कार्रवाई होगी। जाम वाले क्षेत्र चिह्नित किए
वीडियो मैसेज के माध्यम से पुलिस कमिश्नर ने शहरवासियों के लिए ये संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा-आगरा मेट्रो, निर्माणदायी संस्था एलएंडटी, आगरा कैंटोनमेंट बोर्ड, एनएचएआई व टोरंट पावर के साथ बैठक कर यातायात पर चर्चा की है। इन 4 महीनों में शहर के कौन-कौन से इलाकों में सर्वाधिक परेशानी होगी, वे चिह्नित किए गए हैं। कुछ जगहों से हटाई गई बैरीकेडिंग
जहां मेट्रो का निर्माण कार्य हो चुका है, वहां से बैरिकेडिंग हटाई जा रही हैं। DM आवास के सामने से बैरिकेडिंग हटा दी गई है। MG रोड व गुरुद्वारा गुरु के ताल के सामने शाम को वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। दोपहर में स्कूलों की छूट्टी होती है, तो रोड पर वाहन अधिक होते हैं। ऐसे में अभिभावक और व्यापारियों से अपील की है कि वे वाहन शेयरिंग की व्यवस्था को बढ़ावा दें। ट्रैफिक के जानकारों से मांगे सुझाव
पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया आरामदायक ट्रैफिक व्यवस्था के लिए शहरवासियों से सुझाव भी मांगे हैं। इंजीनियर, रोड एक्सपर्ट इसमें आगे आएं और सुझाव दें। इस पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा। वे आगरा-फिरोजाबाद मार्ग पर चल रहे मेट्रो निर्माण के चलते ट्रैफिक की वैकल्पिक व्यवस्था भी बना रहे हैं। फुटपाथ हटाए और रोड बनाएं
उन्होंने बताया फुटपाथ हटवाए हैं। बिजली के पोल हटाए हैं। जहां-जहां फुटपाथ छोटे किए जा सकते हैं, किया जाएगा। चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *