में पंचायती राज उपचुनाव 8 जून को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। संजना जाटव के भरतपुर सांसद बनने से खाली हुई जिला पार्षद सीट पर वार्ड नंबर 29 के इस उपचुनाव में महज 24.58 फीसदी लोगों ने ही मतदान किया।
वहीं, मालाखेड़ा पंचायत समिति के वार्ड 16 में सदस्य के लिए हुए उपचुनाव में 45.73 फीसदी वोट पड़े। जिला पार्षद सीट के लिए मतगणना आज यानी 9 जून को कला महाविद्यालय में हो रही है। वहीं पंचायत समिति सदस्य के लिए पड़े वोटों की गिनती वहीं पर होगी।
भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवार में सीधी टक्कर
कठूमर के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 29 जिला परिषद सदस्य के लिए 47,483 मतदाताओं में से 11,672 ने ही वोट डाले। उपचुनाव में यहां से कांग्रेस व भाजपा में टक्कर है। कांग्रेस ने चेतराम जाटव और भाजपा ने मुन्नी देवी बैरवा पर दांव लगाया है। मालाखेड़ा पंचायत समिति के वार्ड 16 में 3639 मतदाता हैं, जिसमें 1664 ने मतदान किया। कुल मतदान प्रतिशत 45.73 रहा।
No tags for this post.