राहुल गांधी के कटाक्ष के बाद चुनाव आयोग ने उठाया बड़ा कदम, फिर कर दी ये डिमांड

राहुल गांधी के कटाक्ष के बाद चुनाव आयोग ने उठाया बड़ा कदम, फिर कर दी ये डिमांड

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of Opposition Rahul Gandhi) के कटाक्ष के बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) का डाटा साझा किया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने साल 2009 से 2024 तक का डाटा (Data) साझा किया है। राहुल ने चुनाव आयोग के इस कदम की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने निष्पक्षता की ओर पहला कदम बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने डिमांड किया कि आयोग एक तय तारीख का ऐलान करें, जिस दिन डेटा को डिजिटल, मशीन रिडेवल फॉर्मेट में सौंप दिया जाएगा।

राहुल गांधी ने लगाया था मैच फिक्सिंग का आरोप

राहुल गांधी ने अपने आर्टिकल के जरिए चुनाव आयोग पर सवाल उठाया था। आर्टिकल ‘मैच फिक्सिंग महाराष्ट्र’ में लिखा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में धांधली हुई थी। भाजपा (BJP) आगामी बिहार विधानसभा में चुनाव में भी धांधली करेगी। बिहार चुनाव में (Bihar Assembly Election) भी उसी तरीके की मैच फिक्सिंग होगी।

यह भी पढ़ें: Bihar First Bihari First: कैसे चिराग अपने पिता रामविलास से अलग राह बना रहे, कैसे लोजपा की राजनीति में आया 180 डिग्री का बदलाव?

चुनावी धांधली से जनता का विश्वास टूटता है: राहुल

राहुल ने अपने आर्टिकल में कहा कि यह समझना मुश्किल नहीं है कि भाजपा महाराष्ट्र में इतनी हताश क्यों थी, लेकिन चुनावी धांधली मैच फिक्सिंग की तरह है, जो पक्ष धोखा देता है। वह खेल जीत सकता है, लेकिन इससे संस्थाओं को नुकसान पहुंचता है। परिणाम देखकर जनता का भरोसा टूटता है। उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों को सबूत देखना चाहिए। वह खुद ही फैसला करें और सरकार व संस्था से जवाब मांगे। क्योंकि महाराष्ट्र की मैच फिक्सिंग बिहार चुनाव में भी होगी। यह फिर हर जगह होगी, जहां पर भारतीय जनता पार्टी हार रही है।

राहुल के आर्टिकल पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया

चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों को निराधार बताया था। चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कहा था कि कांग्रेस नेता का बयान पूरी तरह से गलत है। आयोग द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का डाटा कांग्रेस पार्टी को मुहैया कराया था। 24 नवंबर 2024 को दिए गए ब्यौरे आयोग की वेबसाइट पर मौजूद हैं। निर्वाचन आयोग ने कहा कि गलत सूचना फैलाना कानून का अनादर है। संस्थान को बदनाम करने का प्रयास पूरी तरह से बेतुका है।

यह भी पढ़ें: मैं रहूं या…मेरी हालात बहुत गंभीर, देश को सच्चाई बताना, Satyapal Malik ने Eid की मुबारक देने के बाद X पर पोस्ट की भावुक अपील

राहुल के बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया

भाजपा ने राहुल गांधी की इस टिप्पणी की आलोचना की है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस नेता ने अपनी हार मान ली है, राहुल जब तक जमीन पर नहीं उतरेंगे तब तक कुछ नहीं होगा। राहुल को नींद से जागना होगा। राहुल को कुछ पता नहीं होता कि वो क्या बोल रहे हैं। भाजपा विधायक राम कदम ने कहा कि राहुल का बयान एक स्कूली बच्चे की तरह है। जो परीक्षा में फेल होने पर घर आकर कहता है कि प्रश्न सिलेबस के बाहर से आया था। कदम ने कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीतती है तो EVM और चुनाव आयोग ठीक से काम करता है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *