बेटे की हत्या के बाद पिता ने किया सुसाइड:छतरपुर में आम के पेड़ पर लगाई फांसी, पुलिस को उसी पर था मर्डर का शक

बेटे की हत्या के बाद पिता ने किया सुसाइड:छतरपुर में आम के पेड़ पर लगाई फांसी, पुलिस को उसी पर था मर्डर का शक

छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र के कटारा गांव में एक व्यक्ति ने आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रामकृपाल पाल के रूप में हुई है। दो दिन पहले ही उसके 25 वर्षीय बेटे नीलेश पाल की गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस को बेटे की हत्या में पिता रामकृपाल पर ही संदेह था और उससे लगातार पूछताछ की जा रही थी। खेत में आम के पेड़ से लटका मिला शव
जानकारी के अनुसार, बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात रामकृपाल पाल ने गांव के पास अपने खेत में एक आम के पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी। सुबह जब लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सटई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है। बेटे की 2 दिन पहले हुई थी हत्या
गौरतलब है कि 26 और 27 अक्टूबर की दरमियानी रात को रामकृपाल के बेटे नीलेश पाल की गांव के पास गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई थी। उसका शव सड़क किनारे फेंक दिया गया था। घटना की सूचना मिलने पर एफएसएल, डॉग स्क्वायड और साइबर टीम मौके पर पहुंची थी। नीलेश का पोस्टमार्टम सटई अस्पताल में कराया गया था। पुलिस पिता से कर रही थी पूछताछ
नीलेश की हत्या के बाद से पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी और उसके पिता रामकृपाल पाल से भी पूछताछ की जा रही थी। पुलिस का शक रामकृपाल पर ही गहरा रहा था। पहले प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा था मामला
बेटे नीलेश की हत्या का मामला शुरुआत में प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा था। पिता रामकृपाल पाल ने खुद बेटे की हत्या का संदेह इमलिया गांव के बबलू महाराज पर जताया था। हालांकि, पुलिस की जांच की सुई रामकृपाल की ओर ही घूम रही थी। थाना प्रभारी बोले- पिता पर था शक, जांच जारी
सटई थाना प्रभारी रूपनारायण पटेरिया ने बताया कि नीलेश की हत्या में उसके पिता रामकृपाल पर संदेह था और मामले की जांच जारी थी। उन्होंने पुष्टि की कि रामकृपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आत्महत्या का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *