BGT के बाद रणजी ट्रॉफी में भी ऋषभ पंत सुपर फ्लॉप, दो पारियों में 20 रन भी नहीं बना पाये

BGT के बाद रणजी ट्रॉफी में भी ऋषभ पंत सुपर फ्लॉप, दो पारियों में 20 रन भी नहीं बना पाये

पंत इस मैच की दो पारियों में मिला के 20 रन भी नहीं बना सके। पंत पहली पारी में मात्र एक रन पर आउट हुए थे। वहीं दूसरी पारी में वे 26 गेंद पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पंत ने इस पारी में एक चौका लगाया। 

Rishabh Pant failed in the Ranji Trophy 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में पूरी तरह से फ्लॉप रहने के बाद कई भारतीय स्टार खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे फेज में खेलने का फैसला किया था। लेकिन ये खिलाड़ी यहां भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। एक तरफ जहां कप्तान रोहित शर्मा मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच खेले जा रहे मैच में कुछ खास नहीं कर पाये। वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी सौराष्ट्र के खिलाफ संघर्ष करते हुए दिखाई दिये।

पंत इस मैच की दो पारियों में मिला के 20 रन भी नहीं बना सके। पंत पहली पारी में मात्र एक रन पर आउट हुए थे। वहीं दूसरी पारी में वे 26 गेंद पर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पंत ने इस पारी में एक चौका लगाया। इस मैच में कमाल की बॉलिंग कर रहे रविंद्र जडेजा ने ऋषभ पंत को आउट किया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत ने पांच मैचों की 10 पारी में 28.33की मामूली औसत से 255रन बनाए थे। पंत ने पर्थ टेस्ट में 37 और 1 रन बनाए थे। वहीं एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 21 और 28 रन बनाकर आउट हुए थे। गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट में पंत ने मात्र 9 रन बनाए थे। वहीं MCG में खेले जा रहे चौथे मैच में वे 28 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले गए आखिरी मैच में उन्होंने पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 61 रन बनाए थे।

वनडे और टी20 में लगातार फ्लॉप रहने के बाद अब पंत टेस्ट में भी संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं। खराब फॉर्म के चलते टीम मैनेजमेंट ने कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया था। वहीं विराट कोहली पर भी तलवार लटक रही है। ऐसे में अगर पंत अपनी बल्लेबाजी नहीं सुधारते हैं तो आने वाले समय में उन्हें भी प्लेइंग 11 से ड्रॉप किया जा सकता है और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिए जा सकता है।

– Patrika | CMS

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *