भारत में साउथ अफ्रीका ने पिछली टी-20 सीरीज 2015 में जीती थी। उसके बाद से प्रोटियाज (साउथ अफ्रीका) यहां तीन बार टी-20 सीरीज खेलने आए, लेकिन एक बार भी जीत हासिल नहीं कर पाए। ओवरऑल सीरीज रिकॉर्ड भी भारत के पक्ष में है। दोनों टीमों के बीच अब तक 10 टी-20 सीरीज हुईं, जिनमें भारत ने 5 और साउथ अफ्रीका ने 2 जीतीं, जबकि 3 सीरीज ड्रॉ रहीं। आज दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत वनडे सीरीज 2-1 से जीत चुका है और टी-20 में भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा। वहीं साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी। 2018 से अब तक अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ न भारत में और न ही अपने घरेलू मैदान पर कोई टी-20 सीरीज जीत पाई है। पहला टी-20 शाम 7 बजे शुरू होगा और टॉस 6:30 बजे होगा। इस मैच में उप-कप्तान शुभमन गिल और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के बाद वापसी करेंगे। मैच डिटेल्स… भारत ने 18 मैच जीते अब तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 31 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए। इनमें भारत ने 18 मैच जीते, जबकि साउथ अफ्रीका ने 12 बार जीत हासिल की। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच 12 टी-20 मैच हुए। साउथ अफ्रीका 6 मैच जीतकर थोड़ा आगे है, जबकि भारत ने 5 मैच जीते। एक मैच का परिणाम नहीं निकला। अभिषेक शर्मा टॉप स्कोरर
इस साल टी-20 में भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 17 मैचों में 756 रन बनाए, वो भी 196 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के साथ। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले। वे इस समय भारत के नंबर-1 टी-20 बैटर हैं। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी साबित हुए। उन्होंने 16 मैचों में 26 विकेट झटके, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 5/24 रहा। लगभग 7 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मिडिल ओवर्स में लगातार विकेट निकाले हैं। डेवाल्ड ब्रेविस SA के टॉप बैटर
साउथ अफ्रीका के लिए इस टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा ध्यान डेवाल्ड ब्रेविस पर रहेगा। उन्होंने इस साल 13 मैचों में 395 रन बनाए हैं, उन्होंने 183.72 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इस दौरान उनके नाम एक शतक और एक अर्धशतक भी दर्ज हैं। ब्रेविस की तेजतर्रार बैटिंग भारत के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। गेंदबाजी में कॉर्बिन बॉश साउथ अफ्रीका के टॉप बॉलर हैं। उन्होंने 11 मैचों में 17 विकेट झटके हैं। 4/14 उनका बेस्ट स्पेल रहा है, और करीब 7.5 की इकोनॉमी के साथ वे मिडिल ओवर्स में महत्वपूर्ण ब्रेकथ्रू दिलाने का दम रखते हैं। पिच रिपोर्ट और टॉस फैक्टर
कटक के बाराबाती स्टेडियम में लाल मिट्टी की पिच होती है, जहां स्पिनर्स की तुलना में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। शाम के समय ओस पड़ने के कारण बल्लेबाजी आसान हो जाती है, इसलिए यहां टीमों का झुकाव लक्ष्य का पीछा करने की तरफ रहता है। यह मैदान आमतौर पर हाई-स्कोरिंग नहीं माना जाता। यहां भारत का सबसे बड़ा टी-20 स्कोर 180 रन है, जो श्रीलंका के खिलाफ बना था। बाराबती में अब तक कुल 3 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत को एक में जीत और दो में हार मिली। दोनों बार साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया। इस मैदान पर आखिरी टी-20 मुकाबला जून 2022 में खेला गया था, जिसमें अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराया था। भारत को यहां एकमात्र जीत 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मिली थी। वेदर अपडेट
कटक में मंगलवार को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। तापमान रात में गिरकर करीब 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जिससे ठंड का असर देखने को मिलेगा। मैच के दौरान ओस भी अहम फैक्टर बन सकती है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI
भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह। साउथ अफ्रीका- ऐडन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्त्या और क्वेना मफाका।
भारत में 10 साल से टी-20 सीरीज नहीं जीता अफ्रीका:शुभमन और हार्दिक वापसी के लिए तैयार; IND vs SA पहला मैच कटक में


