12वीं के बाद IIT Bombay में लेना है एडमिशन, यहां देखें पिछले 5 साल की रैंकिंग और प्लेसमेंट का रिकॉर्ड

12वीं के बाद IIT Bombay में लेना है एडमिशन, यहां देखें पिछले 5 साल की रैंकिंग और प्लेसमेंट का रिकॉर्ड

IIT Bombay NIRF Ranking: भारत में ज्यादातर युवाओं का सपना होता है कि वे 12वीं के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई करें। इंजीनियरिंग की पढ़ाई की जब भी बात आती है तो छात्रों की पहली पसंद आईआईटी होती है। आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली के अलावा छात्रों के बीच आईआईटी बॉम्बे का भी काफी क्रेज है। यदि आप भी उन स्टूडेंट्स में से हैं जो आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको बताएंगे कि पिछले 5 सालों में आईआईटी बॉम्बे की एनआईआरएफ रैंकिंग कैसी रही है। 

क्या है एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking) 

हर साल शिक्षा मंत्रालय द्वारा आईआईटी जैसे संस्थानों के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की रैंकिंग जारी की जाती है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित इस फ्रेमवर्क का उपयोग भारत में उच्च शिक्षा संस्थानों को रैंक करने के लिए किया जाता है। हर साल, यह इंजीनियरिंग, विज्ञान, चिकित्सा, कानून, प्रबंधन और अन्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की सूची प्रकाशित करता है। 

वर्ष 2024 में तीसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे 

एक नजर आईआईटी बॉम्बे की पिछले पांच सालों की रैंकिंग पर डालें तो वर्ष 2024 में आईआईटी बॉम्बे समग्र कैटेगरी में तीसरे स्थान पर रहा। एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 की तुलना में, आईआईटी बॉम्बे एक स्थान ऊपर उठकर 2023 में रैंक 4 से 2024 में रैंक 3 पर पहुंच गया है। यही नहीं वर्ष 2024 में आईआईटी बॉम्बे ने न सिर्फ समग्र कैटेगरी में रैंक हासिल किया बल्कि अन्य कैटेगरी में भी जगह बनाई। 

यह भी पढ़ें- IIT से इंजीनियरिंग करने वालों के लिए Good News, पिछले 10 सालों में IIT में बढ़ी इतनी सीट

संस्थान ने शोध में चौथा स्थान प्राप्त किया जो अकादमिक शोध और नवाचार में इसके महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है। इसके अलावा संस्थान ने इंजीनियरिंग रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था। विशेष रूप से आईआईटी बॉम्बे ने इनोवेशन श्रेणी में पहला स्थान जीता, जो शिक्षा और उद्योग में संस्थान के अभूतपूर्व प्रगति को दर्शाता है। 

यहां देखें पिछले पांच सालों की रैंकिंग (IIT Bombay NIRF Ranking)

वर्ष रैंकिंग
2024 3
2023 4
2022 3
2021 3
2020 3

वहीं 2022 IIT बॉम्बे समग्र और इंजीनियरिंग दोनों श्रेणियों में तीसरे स्थान पर रहा। संस्थान 2021 में तीसरे स्थान पर रहा। वहीं 2020 में आईआईटी बॉम्बे ने इंजीनियरिंग कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल किया था। 

यह भी पढ़ें- Indian Army Jobs: आज से शुरू है इंडियन आर्मी अग्नवीर के लिए भर्ती, यहां देखें दो बड़े बदलाव

प्लेसमेंट है तगड़ा 

छात्रों द्वारा आईआईटी बॉम्बे को इसलिए भी चुना जाता है क्योंकि यहां का प्लेसमेंट तगड़ा होता है। आईआईटी बॉम्बे में कैंपस प्लेसमेंट के लिए कंपनियों की भरमार लग जाती है। शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में कुल 364 कंपनियों ने आईआईटी बॉम्बे के छात्रों को नौकरी दी। वर्ष 2024 में 75 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिली। वहीं वर्ष 2023 में 82 प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिली।वर्ष 2022 में कुल 2055 छात्रों ने आईआईटी बॉम्बे के प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1441 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। वहीं सैलरी का औसत पैकेज 21.5 लाख रहा। वर्ष 2021 में 83.9 प्रतिशत और 2020 में 75 प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकॉर्ड रहा।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *