अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल, ढाका के 17 वर्षीय छात्र और तैराकी टीम के कप्तान आदित्य रंजन ने श्रीलंका में आयोजित प्रतिष्ठित साउथ एशियन इंटर-स्कॉलास्टिक एसोसिएशन (South Asian Inter-Scholastic Association – साईसा) तैराकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो कांस्य पदक जीते हैं। मूल रूप से जोधपुर से ताल्लुक रखने वाले और वर्तमान में ढाका में रह रहे आदित्य ने यह पदक 4×50 मीटर मेडल रिले और 4×50 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्पर्धाओं में हासिल किए। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बांग्लादेश के अलावा भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, ओमान, नेपाल और जॉर्डन सहित कुल दस विद्यालयों ने भाग लिया। आदित्य ने अन्य कई रेस में भी चौथा स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। बैडमिंटन टीम के भी कप्तान बचपन से ही तैराकी कर रहे आदित्य लगातार अपने स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ढाका में आयोजित अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता में पाँच स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा और मेहनत का परिचय दिया था। तैराकी के अलावा, आदित्य अपने विद्यालय की बैडमिंटन टीम के भी कप्तान हैं। वे एक प्रमाणित गोताखोर (certified diver) हैं। आदित्य की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन ने गर्व व्यक्त किया है। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि उनकी मेहनत, अनुशासन और नेतृत्व भावना अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।


