Adani Green Energy के सीईओ अमित सिंह पद से हटेंगे, अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कारोबार की कमान संभालेंगे

Adani Green Energy के सीईओ अमित सिंह पद से हटेंगे, अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कारोबार की कमान संभालेंगे
नयी दिल्ली । अदाणी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) ने कहा कि उसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंह अपने पद से हटेंगे और अदाणी समूह के अंतररराष्ट्रीय ऊर्जा कारोबार के सीईओ का कार्यभार संभालेंगे। अदाणी समूह की कंपनी ने बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कारोबार के सीईओ आशीष खन्ना अगले साल एक अप्रैल से अदाणी ग्रीन एनर्जी के सीईओ का कार्यभार संभालेंगे। बयान के अनुसार, ‘‘एजीईएल के वर्तमान सीईओ अमित सिंह 31 मार्च, 2025 से कंपनी के सीईओ के रूप में अपने पद से हट जाएंगे और अदाणी समूह के अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कारोबार के सीईओ का पदभार संभालेंगे।’’
एजीईएल ने कहा कि यह कदम अदाणी समूह में नियमित आंतरिक नेतृत्व बदलाव की योजना के अनुरूप है। समूह और कंपनी के उद्देश्यों के अनुरूप सतत विकास और लगातार विकसित होने वाले नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए यह बदलाव किया गया है। खन्ना के पास भारत और विदेश दोनों में नवीकरणीय ऊर्जा, बुनियादी ढांचे, परियोजना प्रबंधन और अनुबंध प्रबंधन के क्षेत्रों में तीन दशक से अधिक का अनुभव है। अमित सिंह को ऊर्जा उद्योग का रणनीतिकार माना जाता है। वह एसएलबी (पूर्व में श्लम्बरगर) में काम करने के व्यापक वैश्विक अनुभव के साथ हरित ऊर्जा की दिशा में बदलाव के क्षेत्र में अच्छा-खासा अनुभव रखते हैं।
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *