रेप केस में एजाज खान की मुश्किलें बढ़ीं, जमानत याचिका खारिज होते ही एक्टर फरार!

रेप केस में एजाज खान की मुश्किलें बढ़ीं, जमानत याचिका खारिज होते ही एक्टर फरार!

Ajaz Khan News: एक्टर एजाज खान को मुंबई की दिंडोशी सेशन कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। रेप जैसे गंभीर मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने 16 मई को खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि एजाज को हिरासत में लेकर पूछताछ करना जरूरी है।

शिकायत में क्या कहा गया है?

Ajaz Khan
Ajaz Khan

एजाज खान के खिलाफ मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में एक एक्ट्रेस ने रेप की शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़िता का आरोप है कि एजाज ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इसके अलावा उन्होंने फाइनेंशियल और प्रोफेशनल मदद का झूठा वादा भी किया।

यह भी पढ़ें: सलमान खान को ‘केयरलेस’ कहना सरासर गलत, ‘लकी’ की डायरेक्टर राधिका ने क्यों कहा ऐसा?

पुलिस ने जताया था जमानत का विरोध

एजाज खान ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी। लेकिन पुलिस ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यदि उन्हें जमानत मिल गई तो वे सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। कोर्ट ने पुलिस की बात को गंभीर मानते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया।

कोर्ट के फैसले के बाद फरार हुए एजाज खान

कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद से एजाज खान फरार हैं। उनका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। मुंबई पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की है और तलाश शुरू कर दी गई है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *