एमआर-9 से एलआईजी लिंक रोड के बीच मालवीय नगर से बाधाएं हटाना शुरू कर दिया गया। मंगलवार को यहां 100 से ज्यादा बाधक मकान तोड़े गए। यहां 100 फीट चौड़ी सड़क बनाने में 170 निर्माण प्रभावित होंगे। निगम ने पहले एक साइड की बाधाएं हटाईं। बुधवार को मलबा हटाया जाएगा। गुरुवार को दूसरी साइड पर रिमूवल किया जाएगा। यहां दूसरे ही दिन सड़क निर्माण शुरू करने की योजना है। भारी पुलिस बल के साथ टीम मौके पर पहुंची तो रहवासियों ने विरोध किया। अफसरों ने बताया नोटिस की समय सीमा बीत चुकी, इसलिए अब बाधक निर्माण हटाए जाएंगे। कुछ ने खुद निर्माण हटा लिया, बाकी निर्माण पांच जेसीबी और पोकलेन मशीनों से हटाए गए। हाल ही में रहवासियों ने विधायक रमेश मेंदोला के घर के सामने रिमूवल कार्रवाई के खिलाफ धरना दिया था। इस सड़क के बनने से एमआर-9 पर बर्फानी धाम के पास से मालवीय नगर होते हुए सीधे एलआईजी लिंक रोड तक पहुंच सकेंगे। इससे एबी रोड पर एमआर-9 चौराहा से एलआईजी चौराहा तक ट्रैफिक का दबाव कम होगा। रिंग रोड पर भी राहत मिलेगी। हर हफ्ते 1 सड़क पर कार्रवाई
मास्टर प्लान की 23 सड़कों के लिए निगम ने चार पैकेज में टेंडर जारी किए, लेकिन एक साल बाद भी काम में गति नहीं आई। अब निगम ने सर्वे, मार्किंग और नोटिस देने की प्रक्रिया तेज कर दी। पिछले दिनों निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव ने भी मास्टर प्लान की सड़कों का मौका-मुआयना कर बाधक निर्माए हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का कहा था। हर हफ्ते एक सड़क से बाधाएं हटाई जाएंगी। 15 नवंबर को स्टार चौराहा से जमजम चौराहा तक 20 बाधक हटाए जाएंगे। इसके बाद जोन-12 की ब्लैंकेट वाली रोड पर रिमूवल होगा। चरणबद्ध काम का सुझाव


