छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। नगरी क्षेत्र के छिपली गांव में अंडा ठेले पर गाली-गलौज के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई। इस वारदात को वायर काटने वाले कटर से अंजाम दिया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान सुयश उर्फ सन्नी (33) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी कुलेश्वर विश्वकर्मा (25) छिपली का रहने वाला है। घटना शहीद चौक स्थित एक अंडा ठेले के पास बरामदे में हुई। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में दोनों के बीच मां-बहन की गाली को लेकर विवाद शुरू हुआ। सीने और गले में किया वार विवाद बढ़ने पर आरोपी कुलेश्वर ने बिजली के तार काटने वाले धारदार कटर से सुयश के सीने और गले के बाएं हिस्से पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुयश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भागने के फिराक में था आरोपी घटना की सूचना गांव के कुछ युवकों ने नगरी थाने को दी। सूचना मिलते ही नगरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। आरोपी कुलेश्वर विश्वकर्मा वारदात के बाद मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था। गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा हालांकि, सिहावा के संयुक्त पुलिस दल ने घेराबंदी कर आरोपी कुलेश्वर विश्वकर्मा को कुछ ही देर में पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


