गोंडा जिले की तरबगंज पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15,000 रुपए के इनामी गैंगस्टर कोमल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गाजियाबाद से पकड़ा गया और उसे आज देर शाम जेल भेज दिया गया है। कोमल सिंह पर गोवध और गोवंश तस्करी के कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिसके चलते उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया था। उपनिरीक्षक गौरव सिंह के नेतृत्व में तरबगंज पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी की। कोमल सिंह निवासी बागपत को गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला राजनगर से पकड़ा गया। वह गैंगस्टर एक्ट के मामले में लगातार फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए तरबगंज पुलिस द्वारा लगातार अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी। जब पुलिस को सफलता नहीं मिली तो गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने उस पर 15,000 रुपए का इनाम घोषित किया था और कई पुलिस टीमों को उसकी तलाश में लगाया था। गिरफ्तार आरोपी कोमल कुमार उर्फ मंटू, अपने साथी अमित कुमार पुत्र विजयपाल निवासी जनपद बागपत के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह चलाता था। यह गिरोह भौतिक और आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए गोवध और गोवंश तस्करी की घटनाओं को अंजाम देता था, जिससे समाज में भय और आतंक व्याप्त था।तरबगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने कोमल सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


