‘आरती से आरती परवीन बनी, अब साथ नहीं रहना’:पीड़िता बोली- मुस्लिम प्रेमी के लिए इंदौर से बेगूसराय आई, धर्म परिवर्तन-गोमांस खाने का दवाब बनाता है

‘आरती से आरती परवीन बनी, अब साथ नहीं रहना’:पीड़िता बोली- मुस्लिम प्रेमी के लिए इंदौर से बेगूसराय आई, धर्म परिवर्तन-गोमांस खाने का दवाब बनाता है

बेगूसराय में एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम प्रेमी पर शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन और गोमांश खिलाने का आरोप लगाया है। 2018 में इंदौर की आरती घर से भागकर प्रेमी मो. शाहबाज के पास आई थी। 2 साल साथ लिव-इन में रहने के बाद आपसी रजामंदी से निकाह कर लिया। अब लड़की उसके साथ नहीं रहना चाहती है। प्रशासन से घर वापस भेजने की गुहार लगा रही है। खुद को ज्वेलरी शॉप का मालिक बताता था आरती से आरती परवीन बनी प्रेमिका ने बताया, ‘मोहम्मद शाहबाज से 2017 में फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। कुछ ही दिनों में दोस्ती प्यार में बदल गई। हमने साथ जीने-मरने की कसमें खाई और अंत में धोखा मिला। शाहबाज ज्वेलरी शॉप पर माला गूंथने का काम करता था। वीडियो कॉल करके कहता था, देखो ये शॉप मेरी है। बहुत बड़ा घर है। तुम्हें किसी भी चीज की दिक्कत नहीं होगी। हमेशा खुश रखूंगा। बस एक बार तुम यहां आ जाओ। उसकी बातों में आकर 2018 में घर छोड़कर निकल गई। ट्रेन पकड़ कर इंदौर से 1300 किलोमीटर दूर बेगूसराय आ गई। यहां शाहबाज और उसके घरवालों ने जोरदार स्वागत किया। दोनों एक-दूसरे को पाकर खुश थे। 2 साल साथ रहने के बाद 2020 में निकाह भी कर लिया। मेरा नाम बदलकर आरती परवीन कर दिया। मन भरने के बाद उसने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। कहता था गोमांस खाओ, कुरान पढ़ो, तब साथ रखूंगा। दहेज के लिए प्रेशर बना रहा है आरती ने आगे कहा, ‘पहले अच्छे से रखता था, अब मारपीट करता है। गंदी-गंदी गालियां देता है। दहेज के लिए प्रेशर बनाता है। कहता है कि मां-भाई से एक लाख रुपए मांगो, नहीं तो धंधा करवाऊंगा। गोमांस खाने को मजबूर करता है। नहीं खाने पर मारपीट करता है। बहुत गलत-गलत बात बोलता है।’ मैं हिंदू धर्म ही मानती हूं। मैंने धर्म परिवर्तन नहीं किया है। कहता है नमाज पढ़ो, रोजा रखो, कुरान पढ़ो। मेरे मोबाइल में कृष्ण भगवान की फोटो थी, वह भी डिलीट कर दिया। उसका कहना है कि मेरे घर में कोई भगवान नहीं चाहिए, सिर्फ मेरे अल्लाह को मानो। घरवालों से कोई संपर्क नहीं है पीड़िता ने कहा, ‘उसने आधार कार्ड पर मेरा नाम बदलकर आरती परवीन करवा दिया। रोज मारने की धमकी देता है, तीन-चार बार कोशिश कर चुका है, गला दबा देता था। मैं किसी तरह बचकर शुक्रवार(5 जुलाई) को थाने पहुंची। मां-पिताजी से कोई कांटेक्ट नहीं हैं। उनके लिए मैं बहुत पहले मर चुकी हूं। वो क्यों मुझे पैसा देंगे। मैंने बहुत गलत किया है। हम अकेले गुजारा कर लेंगे, लेकिन अपने शहर में। किसी तरह से यहां से अपने शहर इंदौर जाना है। परिजनों को सूचना दी गई है वहीं, इस संबंध में सदर-1 डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया, ‘आरती 5 जुलाई को पुलिस स्टेशन आई थी। हमने उसकी पूरी बात सुनी। अब शाहबाज के साथ नहीं रहना चाहती है। अपने घर लौटना चाहती है। लेकिन थाने में लिखित शिकायत करने को तैयार नहीं है। मेडिकल के बाद उसे अल्पावास गृह में रखा गया है। परिजनों को सूचना दी गई है। उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।’ बेगूसराय में एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम प्रेमी पर शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन और गोमांश खिलाने का आरोप लगाया है। 2018 में इंदौर की आरती घर से भागकर प्रेमी मो. शाहबाज के पास आई थी। 2 साल साथ लिव-इन में रहने के बाद आपसी रजामंदी से निकाह कर लिया। अब लड़की उसके साथ नहीं रहना चाहती है। प्रशासन से घर वापस भेजने की गुहार लगा रही है। खुद को ज्वेलरी शॉप का मालिक बताता था आरती से आरती परवीन बनी प्रेमिका ने बताया, ‘मोहम्मद शाहबाज से 2017 में फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। कुछ ही दिनों में दोस्ती प्यार में बदल गई। हमने साथ जीने-मरने की कसमें खाई और अंत में धोखा मिला। शाहबाज ज्वेलरी शॉप पर माला गूंथने का काम करता था। वीडियो कॉल करके कहता था, देखो ये शॉप मेरी है। बहुत बड़ा घर है। तुम्हें किसी भी चीज की दिक्कत नहीं होगी। हमेशा खुश रखूंगा। बस एक बार तुम यहां आ जाओ। उसकी बातों में आकर 2018 में घर छोड़कर निकल गई। ट्रेन पकड़ कर इंदौर से 1300 किलोमीटर दूर बेगूसराय आ गई। यहां शाहबाज और उसके घरवालों ने जोरदार स्वागत किया। दोनों एक-दूसरे को पाकर खुश थे। 2 साल साथ रहने के बाद 2020 में निकाह भी कर लिया। मेरा नाम बदलकर आरती परवीन कर दिया। मन भरने के बाद उसने धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया। कहता था गोमांस खाओ, कुरान पढ़ो, तब साथ रखूंगा। दहेज के लिए प्रेशर बना रहा है आरती ने आगे कहा, ‘पहले अच्छे से रखता था, अब मारपीट करता है। गंदी-गंदी गालियां देता है। दहेज के लिए प्रेशर बनाता है। कहता है कि मां-भाई से एक लाख रुपए मांगो, नहीं तो धंधा करवाऊंगा। गोमांस खाने को मजबूर करता है। नहीं खाने पर मारपीट करता है। बहुत गलत-गलत बात बोलता है।’ मैं हिंदू धर्म ही मानती हूं। मैंने धर्म परिवर्तन नहीं किया है। कहता है नमाज पढ़ो, रोजा रखो, कुरान पढ़ो। मेरे मोबाइल में कृष्ण भगवान की फोटो थी, वह भी डिलीट कर दिया। उसका कहना है कि मेरे घर में कोई भगवान नहीं चाहिए, सिर्फ मेरे अल्लाह को मानो। घरवालों से कोई संपर्क नहीं है पीड़िता ने कहा, ‘उसने आधार कार्ड पर मेरा नाम बदलकर आरती परवीन करवा दिया। रोज मारने की धमकी देता है, तीन-चार बार कोशिश कर चुका है, गला दबा देता था। मैं किसी तरह बचकर शुक्रवार(5 जुलाई) को थाने पहुंची। मां-पिताजी से कोई कांटेक्ट नहीं हैं। उनके लिए मैं बहुत पहले मर चुकी हूं। वो क्यों मुझे पैसा देंगे। मैंने बहुत गलत किया है। हम अकेले गुजारा कर लेंगे, लेकिन अपने शहर में। किसी तरह से यहां से अपने शहर इंदौर जाना है। परिजनों को सूचना दी गई है वहीं, इस संबंध में सदर-1 डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया, ‘आरती 5 जुलाई को पुलिस स्टेशन आई थी। हमने उसकी पूरी बात सुनी। अब शाहबाज के साथ नहीं रहना चाहती है। अपने घर लौटना चाहती है। लेकिन थाने में लिखित शिकायत करने को तैयार नहीं है। मेडिकल के बाद उसे अल्पावास गृह में रखा गया है। परिजनों को सूचना दी गई है। उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा।’  

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *