मेरठ में टीपीनगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर बाइक सवार बदमाश राहगीर का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। जब तक पीड़ित पुलिस तक पहुंचता, तब तक बदमाश फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर निवासी नितिन गहलौत पैदल ही फोन पर बात करता जा रहा था। टीपीनगर थाने से जैसे ही थोड़ा आगे निकला, तभी पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाश नितिन का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। नितिन चिल्लाता हुआ उनके पीछा भागा लेकिन चंद सेकेंड में दोनों बदमाश भाग निकले। वारदात के बाद नितिन टीपीनगर थाने आया और वारदात की जानकारी दी। पुलिसकर्मी उसे साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और पूछताछ की। कुछ देर बाद नितिन ने टीपीनगर थाने आकर तहरीर दे दी। हालांकि पुलिस ने अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। नितिन के चिल्लाने पर कुछ बाइक सवार रुक गए। उन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश गलियों के रास्ते फरार हो गए। टीपीनगर पुलिस का कहना है कि नितिन की तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही मोबाइल लुटेरों की लोकेशन ट्रेस कर ली जाएगी।


