दोस्तों संग बर्थडे मनाने आए युवक की हादसे में मौत:ट्रेन से गिरकर घायल हुआ था, सिर में गहरी चोट लगी, डीएमसीएच में तोड़ा दम

दोस्तों संग बर्थडे मनाने आए युवक की हादसे में मौत:ट्रेन से गिरकर घायल हुआ था, सिर में गहरी चोट लगी, डीएमसीएच में तोड़ा दम

समस्तीपुर जिले के बहादुरपुर वार्ड 15 निवासी 18 वर्षीय अभय कुमार की दरभंगा में रेल हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अभय अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने दरभंगा आ रहा था, इसी दौरान चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गहरी चोट लगी थी। बेंता थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे तुरंत डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया है। बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक ट्रेन से गिर गया है। मौके पर पहुंचकर देखा तो वह गंभीर रूप से घायल था, सिर में गहरी चोट थी, लेकिन सांस चल रही थी। तुरंत उसे डीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बड़ी ही दर्दनाक घटना है। आज उसका जन्मदिन था और वह 18 साल में प्रवेश कर रहा था।परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”घटना स्थल मेडोना स्कूल के पास रेलवे पटरी पर बताया गया है। मां बोली- डोमिनोज में खाना खाने की बात कहकर निकला था मृतक की मां कविता देवी ने रोते हुए बताया कि अभय घर से यह बताकर निकला था कि वह डोमिनोज में खाना खाकर वापस आ जाएगा।“आज उसका बर्थडे था। दोस्तों ने पार्टी मांगी थी। उसने कहा– मम्मी पार्टी देकर जल्दी घर आ जाऊंगा। हमें नहीं बताया कि दरभंगा जा रहा है। पता होता तो मना कर देती।” उन्होंने बताया कि चार बार फोन पर उससे बात हुई और हर बार अभय ने कहा— “मम्मी आ रहा हूं।”लेकिन पांचवीं बार कॉल किसी और ने उठाया और बताया कि अभय की रेल हादसे में मौत हो गई है। कविता देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थीं। उन्होंने कहा—“भगवान ने मेरा सब कुछ छीन लिया। मेरा बच्चा कभी किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं करता था, न कोई नशा करता था। अच्छा बच्चा था, दसवीं का स्टूडेंट था… आज ही 18 साल का हुआ था।” बहन बोली- एक घंटे बाद कॉल आया, हादसा हुआ है अभय की बहन काजल कुमारी ने बताया कि उसका भाई बिना बताए घर से दोस्तों के साथ निकल गया था।“भाई मोबाइल भी घर पर छोड़कर गया था। एक दोस्त का मोबाइल लेकर गया था। एक बार कॉल में उसने कहा कि डोमिनोज में हूं, खाना खाकर आ जाऊंगा। लेकिन एक घंटे बाद जब फोन किया तो किसी और ने उठाया और कहा कि रेल हादसा हो गया है।”काजल ने कहा कि आज उसका जन्मदिन था और आज ही… “सब समाप्त हो गया।” पड़ोसी जय किशोर चौधरी ने बताया कि अभय कभी अकेले घर से बाहर नहीं जाता था।“दोस्तों ने पार्टी मांग दी, जन्मदिन सेलिब्रेट करने दरभंगा पहुंच गया। परिवार को इसकी भनक भी नहीं थी। जीआरपी के फोन से हमें पता चला।” उन्होंने को बताया कि अभय के साथ आए सभी दोस्त फरार हैं।“एक दोस्त लहेरियासराय स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिला है। बाकी कहां हैं, पता नहीं।” जिस दिन घर में केक कटना था, उसी दिन मौत की खबर पहुंच गई। 18वें जन्मदिन पर अभय की मौत ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। समस्तीपुर जिले के बहादुरपुर वार्ड 15 निवासी 18 वर्षीय अभय कुमार की दरभंगा में रेल हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। अभय अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने दरभंगा आ रहा था, इसी दौरान चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गहरी चोट लगी थी। बेंता थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे तुरंत डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। हादसे ने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया है। बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एक युवक ट्रेन से गिर गया है। मौके पर पहुंचकर देखा तो वह गंभीर रूप से घायल था, सिर में गहरी चोट थी, लेकिन सांस चल रही थी। तुरंत उसे डीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बड़ी ही दर्दनाक घटना है। आज उसका जन्मदिन था और वह 18 साल में प्रवेश कर रहा था।परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।”घटना स्थल मेडोना स्कूल के पास रेलवे पटरी पर बताया गया है। मां बोली- डोमिनोज में खाना खाने की बात कहकर निकला था मृतक की मां कविता देवी ने रोते हुए बताया कि अभय घर से यह बताकर निकला था कि वह डोमिनोज में खाना खाकर वापस आ जाएगा।“आज उसका बर्थडे था। दोस्तों ने पार्टी मांगी थी। उसने कहा– मम्मी पार्टी देकर जल्दी घर आ जाऊंगा। हमें नहीं बताया कि दरभंगा जा रहा है। पता होता तो मना कर देती।” उन्होंने बताया कि चार बार फोन पर उससे बात हुई और हर बार अभय ने कहा— “मम्मी आ रहा हूं।”लेकिन पांचवीं बार कॉल किसी और ने उठाया और बताया कि अभय की रेल हादसे में मौत हो गई है। कविता देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थीं। उन्होंने कहा—“भगवान ने मेरा सब कुछ छीन लिया। मेरा बच्चा कभी किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं करता था, न कोई नशा करता था। अच्छा बच्चा था, दसवीं का स्टूडेंट था… आज ही 18 साल का हुआ था।” बहन बोली- एक घंटे बाद कॉल आया, हादसा हुआ है अभय की बहन काजल कुमारी ने बताया कि उसका भाई बिना बताए घर से दोस्तों के साथ निकल गया था।“भाई मोबाइल भी घर पर छोड़कर गया था। एक दोस्त का मोबाइल लेकर गया था। एक बार कॉल में उसने कहा कि डोमिनोज में हूं, खाना खाकर आ जाऊंगा। लेकिन एक घंटे बाद जब फोन किया तो किसी और ने उठाया और कहा कि रेल हादसा हो गया है।”काजल ने कहा कि आज उसका जन्मदिन था और आज ही… “सब समाप्त हो गया।” पड़ोसी जय किशोर चौधरी ने बताया कि अभय कभी अकेले घर से बाहर नहीं जाता था।“दोस्तों ने पार्टी मांग दी, जन्मदिन सेलिब्रेट करने दरभंगा पहुंच गया। परिवार को इसकी भनक भी नहीं थी। जीआरपी के फोन से हमें पता चला।” उन्होंने को बताया कि अभय के साथ आए सभी दोस्त फरार हैं।“एक दोस्त लहेरियासराय स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिला है। बाकी कहां हैं, पता नहीं।” जिस दिन घर में केक कटना था, उसी दिन मौत की खबर पहुंच गई। 18वें जन्मदिन पर अभय की मौत ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *