मुरादाबाद-रामपुर हाईवे पर स्थित काली माता मंदिर के पास एक तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना मुंडा पांडे थाना क्षेत्र के सहरिया गांव निवासी विजेंद्र पाल सिंह (पुत्र रामपाल सिंह) के साथ हुई। उनका शव तालाब में तैरता मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसे बाहर निकाला। विजेंद्र पाल सिंह काली माता मंदिर के पास श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की दुकान लगाते थे। 5 नवंबर की सुबह लगभग 4 बजे वे मंदिर आ रहे थे। अंधेरे के कारण उनका पैर तालाब में फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। विजेंद्र पाल के भतीजे रवि कुमार ने बताया कि उनके चाचा रोजाना रात 9-10 बजे दुकान बंद करके खाना खाने घर लौटते थे। जब वे उस रात घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उनका इंतजार किया। सुबह परिवार के सदस्य उन्हें ढूंढते हुए काली माता मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विजेंद्र पाल का शव तालाब में तैरता देखा। सूचना मिलने पर मुंडा पांडे पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर मोहित चौधरी ने बताया कि शव को तालाब से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।


