मथुरा के गोवर्धन के मगोर्रा क्षेत्र स्थित नगला देवीय गांव में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक मकान की छत अचानक गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय परिवार के सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। अचानक मकान का गाटर टूट गया, जिससे पूरी छत नीचे आ गिरी। स्थानीय ग्रामीणों ने मलबा हटाकर फंसे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें भरतपुर अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में 11 वर्षीय बच्चा शामिल है, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 58 वर्षीय रामरति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों में नेकराम (38) और बबीता (36) सहित पांच लोग शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जयपुर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंचे स्थानीय विधायक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मुआवजे व मकान पुनर्निर्माण में मदद का आश्वासन दिया।


