तमिलनाडु में LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगी:एक-एक कर फटे सिलेंडर; मोड़ पर बैलेंस बिगड़ने से पलटा ट्रक, ड्राइवर घायल

तमिलनाडु में LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लगी:एक-एक कर फटे सिलेंडर; मोड़ पर बैलेंस बिगड़ने से पलटा ट्रक, ड्राइवर घायल

तमिलनाडु के अरियालुर में मंगलवार सुबह LPG सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। ट्रक में आग लगने से सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे। धमाकों से पूरा इलाका दहल गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर घायल हो गया जिसे अरियालुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक तिरुचिरापल्ली से अरियालुर जा रहा था। वरनवासी के पास मोड़ पर स्पीड में होने के कारण ट्रक का बैलेंस बिगड़ा और वह पलट गया। इससे ट्रक में आग लग गई और धमाका हुआ। कई सिलेंडर दूर-दूर तक जा गिरे। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने में टीमों को कई घंटे लग गए। ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। एहतियातन पूरे इलाके को खाली कराया गया है और विस्फोटक सिलेंडरों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का काम जारी है। घटना से जुड़ी 2 तस्वीरें… आग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 7 अक्टूबर: राजस्थान में ट्रक में सिलेंडर से भरे ट्रक में ब्लास्ट जयपुर-अजमेर हाईवे पर 7 अक्टूबर को मंगलवार रात 10 बजे LPG गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक को केमिकल के टैंकर ने टक्कर मार दी थी। इससे ज्वलनशील केमिकल से भरे टैंकर के केबिन में आग लग गई। इस कारण सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। एक के बाद एक 200 सिलेंडर फट गए। कुछ सिलेंडर 500 मीटर दूर-दूर तक खेतों में गिरे। 10 किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी। करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे। दमकल की 12 गाड़ियों ने 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। ट्रक में करीब 330 सिलेंडर थे। हादसे में टैंकर ड्राइवर रामराज मीणा (35) जिंदा जल गया था। 5 लोग घायल हो गए थे। एलपीजी ट्रक के पास खड़ी 5 गाड़ियां भी जल गई थीं। पूरी खबर पढ़ें… जयपुर में रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट, 1 की मौत: एक के बाद एक 2 धमाकों से गिरी बिल्डिंग जयपुर के किशनगढ़-रेनवाल में रेस्टोरेंट में रखे LPG गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके के साथ ही दो विस्फोट हुए और बिल्डिंग का एक हिस्सा गिर गया। इस दौरान बिल्डिंग में आग भी लग गई। पहली मंजिल पर मिठाई के कारखाने में काम कर रहा युवक नीचे गिरा और मलबे में दब गया। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *