फर्रुखाबाद के कम्पिल क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस और एक 25 हजार के इनामी गैंगस्टर आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना कम्पिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पुलिया के पास हुई। आरोपी ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर तमंचे से हमला किया। कायमगंज के सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि गैंगस्टर के मुकदमे में 25 हजार का इनामी रोहित उर्फ कीड़ा काफी समय से फरार चल रहा था। वह सिरसा गांव का निवासी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने गांव में मौजूद है और कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर थाना कम्पिल और एसओजी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। आरोपी रोहित ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में उसके बाएं पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।


