तमिलनाडु ने बदला T20 टीम का कप्तान:सैयद मुश्ताक अली में तमिलनाडु की कमान वरुण के हाथ, जगदीशन उप-कप्तान

तमिलनाडु क्रिकेट टीम ने 26 नवंबर से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के लिए स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को नया कप्तान नियुक्त किया है। विकेटकीपर- बैटर नारायण जगदीशन को उप-कप्तान बनाया गया है। वरुण पहली बार किसी भी स्तर पर कप्तानी संभालेंगे।
वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए T20I सीरीज के खेले तीन मैचों में 5 विकेट लिए थे। टीम प्रबंधन ने उन्हें एम शाहरुख खान की जगह कप्तान बनाया है। उन्हें आर साई किशोर और जगदीशन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर तरजीह देते हुए टीम की कमान सौंपी गई है।
टीम के पेस अटैक में टी नटराजन और गुर्जपनीत सिंह शामिल हैं। वहीं स्पिन विभाग में आर साई किशोर और एम सिद्धार्थ मुख्य भूमिका निभाएंगे।
रणजी में तमिलनडु टीम अपने ग्रुप में छठे स्थान पर
रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु का प्रदर्शन इस समय साधारण रहा है। टीम चार मैचों में दो हार और दो ड्रॉ के साथ अपने ग्रुप में छठे स्थान पर है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु ग्रुप D में शामिल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु को एलाइट ग्रुप D में रखा गया है, जिसमें राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, कर्नाटक, त्रिपुरा, झारखंड और सौराष्ट्र शामिल हैं। टीम अपना पहला मुकाबला राजस्थान के खिलाफ अहमदाबाद में खेलेगी। तमिलनाडु की टीम (2025–26)
वरुण चक्रवर्ती (कप्तान), नारायण जगदीशन (उप-कप्तान, विकेटकीपर), तुषार रहेजा (विकेटकीपर), वीपी अमित सत्यविक, एम शाहरुख खान, आंद्रे सिद्धार्थ, प्रदोष रंजन पॉल, शिवम सिंह, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, टी नटराजन, गुर्जपनीत सिंह
,ए एसक्कीमुथु, आर सोनू यादव, आर सिलंबरासन, एस ऋतिक ईश्वरन (विकेटकीपर) ____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… इंडिया-ए ने पहला वनडे जीता:साउथ अफ्रीका-ए को 4 विकेट से हराया; ऋतुराज गायकवाड का शतक, हर्षित राणा को 2 विकेट इंडिया-ए ने साउथ अफ्रीका-ए को पहला वनडे 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। राजकोट में मेहमान टीम ने 9 विकेट खोकर 285 रन बनाए। भारत ने 4 विकेट खोकर 50वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। टीम से उप कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने शतक लगाया। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *