धनुष और कृति सेनन की मच अवेटेड फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर रिलीज हो गया। 3 मिनट 22 सेंकड के इस ट्रेलर में कृति और धनुष की प्यार और नफरत से भरी इंटेंस केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। ट्रेलर में छोटे शहर के जुनूनी लव स्टोरी की झलक दिखती है, जिसमें धनुष का किरदार शंकर एक तरफ प्यार में कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। वहीं, कृति पहले शंकर से नफरत करती है, फिर उसके प्यार में पड़ जाती है। ट्रेलर की शुरुआत धनुष की एंट्री से होती है और फिर कृति सेनन नजर आती हैं। दोनों का सामना होता है फिर कहानी फ्लैशबैक में जाती है। जहां बनारस की गालियां, कॉलेज रोमांस और खूब सारा वायलेंस होता है। फ्लैशबैक में धनुष का किरदार शंकर काफी गुस्सैल होता है लेकिन कृति की किरदार मुक्ती उसे नॉन वायलेंस की तरफ ले जाती है। ऐसे में शंकर कहता कि मैं अगर प्यार में पड़ गया तो पूरी दिल्ली फूंक डालूंगा। फिर ऐसा ही होता है। शंकर को मुक्ती से प्यार होता है और वो उसे पाने के लिए सारी हद्दें पार करता है। लगभग साढ़े तीन मिनट के इस ट्रेलर में खूब सारा एक्शन, प्यार के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने की जिद्द और धनुष के कई दमदार डायलॉग हैं। बैकग्राउंड में एआर रहमान का म्यूजिक और अरिजीत सिंह की आवाज गूंजती है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और कलर येल्लो प्रेजेंट कर रहे हैं। एआर रहमान के संगीत और इरशाद कामिल के गीतों से सजी तेरे इश्क में’ 28 नवम्बर 2025 को दुनियाभर में हिंदी और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी।
कृति सेनन-धनुष की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का ट्रेलर रिलीज:बनारस की गलियों में दिखी इंटेंस लवस्टोरी, दमदार डायलॉग और एक्शन से छाए धनुष


