एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना और काजोल का एक कॉमन एक्स-बॉयफ्रेंड है। यह बात ट्विंकल ने हाल ही में अपने शो टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल में बताई। दरअसल, शो के नए एपिसोड में कृति सेनन और विक्की कौशल पहुंचे थे। शो के दौरान ट्विंकल से पूछा गया कि क्या सबसे अच्छे दोस्तों को एक-दूसरे के एक्स-बॉयफ्रेंड को डेट नहीं करना चाहिए। इस पर ट्विंकल ने कहा कि उनके लिए दोस्त किसी भी आदमी से ज्यादा जरूरी हैं। उन्होंने काजोल की तरफ देखते हुए कहा कि उनका एक एक्स-बॉयफ्रेंड कॉमन है, लेकिन वह नाम नहीं बता सकतीं। यह सुनकर काजोल घबरा गईं और बोलीं- “चुप रहो, मैं तुमसे रिक्वेस्ट करती हूं।” जिसके बाद शो के दौरान सभी हंस पड़े। कृति ने शो में अपने क्रश की बात की वहीं शो में गेस्ट बनी कृति सेनन ने बताया कि इन दिनों उनका एक क्रश है। उन्होंने ये भी कहा कि वह दिल से पूरी तरह रोमांटिक हैं। कृति ने कहा, “वैसे भी, वह इंडस्ट्री से नहीं है, तो यह अच्छी बात है। मुझे रोमांस पसंद है। मुझे प्यार में होने का आइडिया बहुत अच्छा लगता है। मुझे लव स्टोरीज भी बहुत पसंद हैं, जो आजकल कम बन रही हैं।” कृति सेनन इन दिनों अपनी कथित डेटिंग लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि वह ब्रिटेन में रहने वाले बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा काजोल-ट्विंकल का शो बता दें कि काजोल और ट्विंकल का शो 25 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। कृति सेनन और विक्की कौशल से पहले इस शो में सलमान खान-आमिर खान, वरुण धवन-आलिया भट्ट, अक्षय कुमार-सैफ अली खान, गोविंदा-चंकी पांडे, जाह्नवी कपूर-करण जौहर और सोनाक्षी सिन्हा-मनीष मल्होत्रा, अनन्या पांडे और फराह खान जैसे सितारे आ चुके हैं।


