संभल में जमीन के मेढ़ विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच लाठी-डंडों से मारपीट हुई है। इस घटना में भाई-बहन सहित तीन लोग घायल हो गए। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद थाना पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। उक्त घटना संभल जनपद की तहसील गुन्नौर के थाना रजपुरा क्षेत्र के पंवारी गांव की है। गांव निवासी मनोज गिरी का अपने परिवार के ही नरेश गिरी से जमीन की मेढ़ को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। मनोज गिरी ने आरोप लगाया है कि नरेश गिरी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर पिछले तीन दिनों से उनके साथ मारपीट कर रहा है। पीड़ित ने पुलिस चौकी में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मारपीट के पांच वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें लाठी-डंडों से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। मनोज के अनुसार, नरेश गिरी ने सुमित गिरी, अमित गिरी, मोहित गिरी, राजवीर गिरी, ओमकार गिरी और महिपाल गिरी के साथ मिलकर मारपीट की। इस घटना में मनोज और उनकी बहन रजनी घायल हुए हैं। नरेश ने खुद को भी चोट पहुंचाने का आरोप है। थाना पुलिस ने बताया कि पंवारी गांव में मनोज और नरेश के बीच मारपीट की घटना उनके संज्ञान में है। घायलों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


