कांग्रेस ने हरदोई में की पत्रकार वार्ता:SIR अभियान और मीडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम की दी जानकारी

हरदोई में जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार, 11 नवंबर 2025 को जिला कांग्रेस कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा संचालित ‘SIR (Special Intensive Revision)’ अभियान और ‘मीडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम’ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। पत्रकार वार्ता में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की प्रक्रिया, पारदर्शिता और जनजागरूकता पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। इसी अवसर पर कांग्रेस पार्टी के संगठनात्मक सशक्तिकरण और युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर ‘मीडिया टैलेंट हंट कार्यक्रम’ का औपचारिक शुभारंभ भी किया गया। इस पहल के माध्यम से मीडिया क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं को अपनी रचनात्मकता और पत्रकारिता कौशल प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागियों के लिए एक QR कोड जारी किया गया है। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद लखनऊ में एक परीक्षा आयोजित की जाएगी, और सफल प्रतिभागियों को अगले स्तर के लिए दिल्ली बुलाया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता या पैनलिस्ट के रूप में स्थान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रभारी अजीत विशाल नंदवंशी और सह प्रभारी ज्ञान प्रकाश पाल ज्ञानू को नियुक्त किया गया है। इस पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे, NSUI और युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विक्रम पांडे ने दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट में मारे गए नागरिकों के प्रति शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। उपस्थित प्रमुख लोगों में जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह, शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित, अजीत विशाल, आफताब हैदर, भुट्टो मियां, श्याम प्रकाश त्रिपाठी, विनोद गुप्ता, रूपलाल कोरी, प्रेम प्रकाश वर्मा, राजकुमार सिंह, राजेंद्र वर्मा, सत्यबोध वर्मा, हसन अहमद और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *