चतरा थाना क्षेत्र के नगवां मुहल्ला में मंगलवार सुबह चोरों ने नंदलाल यादव के घर में सेंधमारी कर लगभग 14 लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। चोर दीवार तोड़कर घर में घुसे थे। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर आठ लाख रुपए नगद और छह लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के गहनों सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिया। कुल मिलाकर, लगभग 14 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हुई है। पुलिस को जब्त की तीनों बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद, घर के सदस्यों को आता देख चोर घबरा गए और मौके से भागने लगे। हड़बड़ी में वे अपनी तीन बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए। नंदलाल यादव के पुत्र छोटू कुमार ने सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस को तीनों बाइक सौंप दी हैं। सूचना मिलने पर पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि जांच जारी है, लेकिन शुरुआती तौर पर यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से चोरों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। चतरा थाना क्षेत्र के नगवां मुहल्ला में मंगलवार सुबह चोरों ने नंदलाल यादव के घर में सेंधमारी कर लगभग 14 लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। चोर दीवार तोड़कर घर में घुसे थे। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर आठ लाख रुपए नगद और छह लाख रुपए मूल्य के सोने-चांदी के गहनों सहित अन्य कीमती सामान चुरा लिया। कुल मिलाकर, लगभग 14 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी हुई है। पुलिस को जब्त की तीनों बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद, घर के सदस्यों को आता देख चोर घबरा गए और मौके से भागने लगे। हड़बड़ी में वे अपनी तीन बाइक घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए। नंदलाल यादव के पुत्र छोटू कुमार ने सदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस को तीनों बाइक सौंप दी हैं। सूचना मिलने पर पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि जांच जारी है, लेकिन शुरुआती तौर पर यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से चोरों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।


