108 एम्बुलेंस में महिला ने बेटी को दिया जन्म:ईएमटी-पायलट ने सुरक्षित प्रसव कराया, जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य; सीएचसी से रेफर किया था

108 एम्बुलेंस में महिला ने बेटी को दिया जन्म:ईएमटी-पायलट ने सुरक्षित प्रसव कराया, जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य; सीएचसी से रेफर किया था

डूंगरपुर में 108 एम्बुलेंस में एक प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया गया। जिला अस्पताल जा रही प्रसूता को रास्ते में लेबर पेन बढ़ने पर एम्बुलेंस के ईएमटी और पायलट ने यह सफल प्रसव करवाया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 108 एम्बुलेंस के ईएमटी रजत चौहान ने बताया कि जयपुर से एक कॉल आई थी। इसमें गामड़ी अहाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) से एक प्रसूता को डूंगरपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया था। पायलट सत्यनारायण लबाना और ईएमटी रजत चौहान एम्बुलेंस लेकर गामड़ी सीएचसी पहुंचे। वहां डॉ. लोकेश ने महिपालपुरा निवासी प्रसूता सुमित्रा कटारा (33) को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। एम्बुलेंस प्रसूता को लेकर जिला अस्पताल के लिए रवाना हुई। रास्ते में बलवाड़ा के पास प्रसूता को लेबर पेन तेज होने लगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पायलट ने बालाडिट मार्ग पर सड़क किनारे एम्बुलेंस रोक दी। इसके बाद ईएमटी रजत चौहान और पायलट सत्यनारायण लबाना ने मिलकर प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया। प्रसूता ने एक बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद 108 एम्बुलेंस कर्मियों ने जच्चा और बच्चा दोनों को डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *