हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 15 नवंबर को सिरसा का दौरा करेंगे। इस दौरे पर अग्रवाल सेवा सदन और शिवपुरी का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर आज मंगलवार को भाजपा नेता गोबिंद कांडा और सदन के प्रधान संजीव जैन ने एक साथ अग्रवाल सेवा सदन में पत्रकार वार्ता बुलाई। गोबिंद कांडा बोले कि अग्रवाल सेवा सदन के नवनिर्माण उद्घाटन पर सीएम नायब सिंह आएंगे और यह धर्मशाला समाज को अर्पण करेंगे। गोबिंद कांडा ने बताया कि 15 नवंबर को मुख्यमंत्री नायब सैनी सिरसा आ रहे हैं। इस दौरान सिरसा को लेकर राजनीतिक चर्चा भी की जाएगी। इन दिनों सीएम के वेलकम में शहर में बैनर भी लगाए हैं। इसके लिए पूर्व मंत्री गोपाल कांडा कुछ दिनों पहले खुद सीएम नायब सैनी को निमंत्रण देने गए थे। इस पर उन्होंने सिरसा आने की हां भरी। गोबिंद कांडा मीडिया से बातचीत में बोले कि अग्रवाल सेवा सदन के लिए समाज की 50 सालों से मांग थी। पूर्व गृह मंत्री गोपाल कांडा ने साल 2010 में सरकार से अग्रवाल और अरोड़वंश समाज को धर्मशाला के लिए जगह दिलाई। उन्होंने निजी कोष से इनकी रजिस्ट्री करवाई। साल 2009 में गोपाल कांडा ने मंत्री बनते ही यह काम करके दिखाया। अग्रवाल सेवा सदन 20 करोड़ रुपए की लागत से बना है। गोबिंदा कांडा बोले कि यह सदन सर्वसमाज के लिए काम आने वाला होगा। यह समाज को अर्पण करेंगे। जरूरतमंद समाज को निशुल्क देने की भी प्रक्रिया करेंगे।


