दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम को हुए बम धमाके की घटना के बाद देशभर में हाई अलर्ट किया गया है। राजस्थान में भारत पाकिस्तान-बॉर्डर से सटे जिलों में सेना को अलर्ट मोड पर रखा गया है। श्रीगंगानगर में रेलवे स्टेशनों सहित भीड़भाड़ वाली जगहों पर पुलिस के जवान गहन चैकिंग कर रहे हैं। पंजाब से श्रीगंगानगर आने वाली अंतरराज्यीय सीमाओं पर भी चैकिंग की जा रही है। रविन्द्र सिंह राठौड़ (डीसीजी, बीएसएफ) ने बताया- दिल्ली ब्लास्ट के बाद श्रीगंगानगर बॉर्डर पर बीएसएफ ने अलर्ट जारी किया है। सभी बीएसएफ चौकियों एवं सभी सीओ को विशेष चौकसी के निर्देश के साथ-साथ सीमा के उस पार होने वाली हर हरकत पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। बॉर्डर पर बीएसएफ पूरी तरह से मुस्तैद है और पेट्रोलिंग जारी है। भीड़भाड़ वाली जगहों पर बढ़ाई चौकसी
श्रीगंगानगर कलेक्टर डॉ. मंजू और एसपी डॉ. अमृता दुहन के निर्देश पर सुरक्षा एजेंसियों ने भीड़भाड़ वाली जगहों पर चौकसी बढ़ा दी है। रेलवे स्टेशन पर पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी, सीआईडी अपनी टीमों के साथ पहुंची और ट्रेनों व प्लेटफार्म पर गहन जांच की। होटल और धर्मशालाओं में भी चैकिंग शुरू
आर्मी इंटेलिजेंस, सीआईडी, डीएसबी सहित जिले में तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है। जिले में सभी थानाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में होटलों, धर्मशालाओं में ठहरे हुए यात्रियों की जानकारी जुटा रहे हैं। डीएसबी की टीम को सादा वर्दी में शहर के धर्मस्थलों के आस-पास निगरानी में लगाया गया है।


