अखिल भारत हिन्दू महासभा ने दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट और बुरहानपुर जिले में सामने आए नकली नोट कांड की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की है। यह मांग मंगलवार को जन सुनवाई में गृह मंत्री भारत सरकार के नाम दिए गए आवेदन के माध्यम से की गई। आवेदन में कहा गया कि सोमवार को दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। संगठन ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बुरहानपुर जिले में सामने आए नकली नोट कांड की जांच भी NIA से कराने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष आनंद मेहता ने इस मामले का जिक्र करते हुए बताया कि हाल ही में मालेगांव, महाराष्ट्र पुलिस ने बुरहानपुर के दो निवासियों को 10 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ पकड़ा था। मेहता ने आगे बताया कि इस मामले में बुरहानपुर के एक मौलाना के खंडवा जिले के पेठिया स्थित मदरसे से भी 19.87 लाख रुपए के नकली नोट बरामद हुए थे। संगठन का मानना है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए NIA जांच आवश्यक है। राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री दिनेश सुगंधी ने ऐसी गतिविधियों में लिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान संगठन के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।


