बाल अधिकार व सुरक्षा पर आयोजित हुई कार्यशाला

बाल अधिकार व सुरक्षा पर आयोजित हुई कार्यशाला

भास्कर न्यूज| महासमुंद शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में शनिवार को विश्वविद्यालय के अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका विषय सुरक्षित पारा सुरक्षित लइका मन फेस 3.0 रहा। इसमें बाल अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के बारे में चर्चा की गई। डॉ. मालती तिवारी ने कहा कि विगत सालों से बाल अधिकार, सुरक्षा, शिक्षा व पोषण पर कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे है। फेस 3 कार्यक्रम में भी हम निरंतर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास करेंगे। प्रथम सत्र में सुरक्षित पारा सुरक्षित लइका मन 3.0 के अंतर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में छग यूनिवर्सिटी से अभिषेक त्रिपाठी ने विस्तृत जानकारी प्रदान की । उक्त कार्यशाला में मुख्य रूप से बाल अधिकार, बाल सुरक्षा पोषण और उनके पढ़ाई-लिखाई के प्रति समाज में व बच्चों में जागरूकता फैलाना है। द्वितीय सत्र में बताया गया कि बच्चों का संवर्धन और विकास बहुत महत्वपूर्ण है, सही पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, और प्यार इसके लिए जरूरी है। बाल संवर्धन के मुख्य बिंदु संतुलित आहार में पोषक तत्वों का संतुलन रखें जैसे स्वास्थ्य जो नियमित जांच और स्वच्छता का ध्यान, शिक्षा जो मानसिक विकास के लिए शिक्षा। तृतीय सत्र में बाल शिक्षा पर कार्यशाला में विस्तृत जानकारी प्रदान किया। प्राचार्य करुणा दुबे ने कहा कि हम ग्रामों में बच्चों और समाज के मध्य जाकर बाल अधिकार व संरक्षण का जागरूकता अभियान फैलाना है। उक्त कार्यशाला में रायपुर संभाग के महासमुंद, रायपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी जिले के 100 कार्यक्रम अधिकारी सम्मिलित रहे। डॉ. नीता बाजपेयी ने अभियान का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *