मदन दिलावर बोले चंबल गार्डन बना गुंडों का अड्डा:शिक्षा मंत्री ने दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश,गार्डन में लगेगी बिरसा मुंडा की प्रतिमा, मिलेगा नई पहचान

मदन दिलावर बोले चंबल गार्डन बना गुंडों का अड्डा:शिक्षा मंत्री ने दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश,गार्डन में लगेगी बिरसा मुंडा की प्रतिमा, मिलेगा नई पहचान

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज फिर नगर निगम को निर्देश दिए हैं की चंबल गार्डन में हो रहे अतिक्रमणों को हटाया जाए। चंबल गार्डन को उसके पुराने गौरवशाली स्वरूप में लाया जाए।चंबल गार्डन की हालत बहुत ज्यादा खराब है। सरकार ने इसके विकास के लिए बजट भी स्वीकृत किया है जिससे विकास कार्य करने हैं। दिलावर ने कोटा उत्तर दक्षिण नगर निगम के द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविर में रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र के लोगों को पट्टा वितरण कार्यक्रम में बोले चंबल गार्डन पुराने समय में कोटा शहर की पहचान हुआ करता था। लोग कोटा जाने की बात सुनकर उत्साहित हो जाते थे कि हम चंबल गार्डन देखने जाएंगे। आज चंबल गार्डन अतिक्रमण और गुंडो का अड्डा बन गया है। चंबल गार्डन में मजार के नाम पर कब्जे कर लिए गए हैं। मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मैंने पूर्व में भी इस बात को लेकर नगर निगम को कहा था की चंबल गार्डन में हुए अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जाए, किंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। दिलावर ने आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा को कहा कि मैं आज फिर कह रहा हूं कि नगर निगम चंबल गार्डन में हुए अतिक्रमण को हटाए जिन्होंने अतिक्रमण किए हैं उनसे पट्टा मांगा जाए, यदि उनके पास उस जगह का मालिकाना हक नहीं है तो बगैर नोटिस उनको हटा दिया जाए। फिर चाहे वह अतिक्रमण मजार के नाम पर हो या मंदिर के नाम पर, कोई भी हो। अवैध अतिक्रमण को तुरंत चंबल गार्डन से हटाया जाए। शिक्षा मंत्री ने सुझाव दिया की चंबल गार्डन में आदिवासियों के भगवान कहे जाने वाले बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाई जाए जिससे चंबल गार्डन को एक नई पहचान मिले। शिविर में मंत्री मदन दिलावर ने रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के धर्मपुरा, आवली, रोजड़ी क्षेत्र में निवास करने वाले 55 लोगों को पट्टे वितरित किए। कार्यक्रम मे नगर निगम की आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *