दीपावली और छठ पूजा के बाद अब घर से कामकाज के शहरों की ओर लौटने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किया है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए छपरा से मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) के बीच पूजा विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन गोरखपुर और लखनऊ होकर गुजरेगी, जिससे प्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। लखनऊ होकर जाएगी पूजा स्पेशल ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, 05093 छपरा–लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष ट्रेन 9 नवंबर को छपरा से रात 10:45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन गोरखपुर से रात 2:25 बजे, बस्ती से 3:37 बजे, गोंडा से 5:00 बजे, गोमतीनगर से सुबह 7:35 बजे, बादशाहनगर से 8:10 बजे और ऐशबाग से 8:55 बजे गुजरेगी। इसके बाद ट्रेन कानपुर सेंट्रल, झांसी, रानी कमलापति, इटारसी, भुसावल और नासिक रोड होते हुए तीसरे दिन दोपहर 12 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) पहुंचेगी। लखनऊ लौटने वालों के लिए भी सुविधा वापसी यात्रा में 05094 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–छपरा पूजा विशेष ट्रेन 11 नवंबर को दोपहर 2 बजे मुंबई से चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाहनगर और गोमतीनगर स्टेशनों पर ठहरेगी। इसके बाद यह गोंडा, बस्ती और गोरखपुर होते हुए तीसरे दिन सुबह छपरा पहुंचेगी। त्योहार के बाद वापसी वालों को बड़ी राहत हर साल की तरह इस बार भी दीपावली और छठ पूजा के बाद यात्रियों की भारी भीड़ लखनऊ और पूर्वी यूपी के स्टेशनों पर देखने को मिल रही है। ऐसे में इस पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन से मुंबई, नासिक, और मध्यप्रदेश के रास्ते लौटने वाले यात्रियों को टिकट की दिक्कत से राहत मिलेगी।


