पंजाब के जालंधर के स्वर्णजीत सिंह खालसा अमेरिका में डेमोक्रेट मेयर बने हैं। इसके साथ ही वे अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य में पहले सिख मेयर भी बन गए हैं। स्वर्णजीत इससे पहले यहां से 2 बार काउंसलर भी रह चुके हैं। यहां केवल 10 सिख परिवार ही रहते हैं। उनका कहना है कि स्थानीय मुद्दों को उठाने पर उन्हें यह जीत मिली है। इस जीत में सिख कम्युनिटी के साथ अमरीकन का भी उन्हें खासा सपोर्ट मिला। पेशे से इंजीनियर स्वर्णजीत करीब 18 साल पहले जालंधर से अमेरिका गए थे। स्वर्णजीत की जालंधर से अमेरिका पहुंचने की कहानी… जालंधर के गुरु तेग बहादुर नगर में है पैतृक घर
स्वर्णजीत सिंह खालसा का पैतृक घर जालंधर के गुरु तेगबहादुर नगर में है। मेयर के चुनाव में उन्हें 2458 वोट मिले जबकि विपक्षी ट्रेसी गोल्ड को 2250 वोट मिले। स्वर्णजीत के जीत दर्ज करने के बाद उनके घर पहुंचकर विभिन्न संस्थाओं ने परिजनों को बधाई दी। खासला के दादा दादा इंदरपाल सिंह खालसा, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य रहे हैं।। इसके अलावा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और शिरोमणि अकाली दल के भी सदस्य रहे।
जालंधर के स्वर्णजीत नॉर्विच में पहले सिख मेयर बने:शहर में केवल 10 सिख परिवार, 18 साल पहले गए अमेरिका; FBI कर चुकी सम्मानित


