KGF फेम हरीश राय का निधन:थायरॉइड कैंसर से जूझ रहे थे एक्टर, गले की सूजन छुपाने के लिए रखी थी फिल्म में लंबी दाढ़ी

फिल्म KGF में रॉकी के चाचा का किरदार निभाने वाले एक्टर हरीश राय का निधन हो गया है। हरीश राय पिछले काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक है। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, हरीश राय थायरॉइड कैंसर से पीड़ित थे, जो पेट तक फैल गया था। इस वजह से उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई थी और पेट में पानी भर जाने के कारण उन्हें काफी तकलीफ होती थी। कैंसर के इलाज के चलते हरीश राय ने लंबे समय तक फिल्मों से दूरी बना ली थी। बाद में उन्होंने फिल्म KGF से वापसी की थी। हालांकि, कैंसर दोबारा फैलने के बाद उन्हें फिर से फिल्मों से दूर होना पड़ा। गले की सूजन को छुपाने के लिए दाढ़ी रखी हरीश राय ने यूट्यूबर गोपी गौड़ू को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह पिछले तीन साल से कैंसर से पीड़ित थे। उन्होंने खुलासा किया था कि फिल्म ‘KGF’ में लंबी दाढ़ी उन्होंने इसलिए रखी थी ताकि गले की सूजन को छुपा सकें। इंटरव्यू में हरीश राय ने यह भी बताया था कि आर्थिक तंगी के कारण उनका इलाज समय पर नहीं हो सका। पैसों की कमी की वजह से इलाज में देरी हुई, जिससे उनकी हालत और बिगड़ गई। फिल्मों में नेगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं हरीश हरीश राय कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर थे। वो कन्नड़ फिल्मों में नेगेटिव रोल करने के लिए जाने जाते थे। केजीएफ के अलावा उन्होंने ‘जोड़ी हक्की’, ‘तयव्वा’, ‘संजू वेड्स गीता’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *