बूंदी के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र स्थित पुलिस फैमिली आवासों में 7 से 8 फीट लंबा एक काला नाग अचानक सामने आने से हड़कंप मच गया। यह घटना तब हुई जब पुलिस परिवार के बच्चे खेल रहे थे। काला नाग वनस्पति झाड़ियों से निकलकर सीधे फैमिली क्वार्टर्स में घुस गया। परिजनों ने तुरंत पुलिस कर्मचारियों को इसकी सूचना दी, जिससे वहां दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर समाज सेवक और सर्प मित्र वाइल्डलाइफ एनिमल रेस्क्यू एक्सपर्ट जयेंद्र खत्री उर्फ जेरी भैया को बुलाया गया। उन्होंने सांप को न मारने की सलाह दी और बिना किसी देरी के मौके पर पहुंचकर काले सांप को बड़ी सावधानी से पकड़ा। सर्प मित्र जेरी भैया ने पकड़े गए सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस परिजनों को सांपों से जुड़ी सावधानियों और बचाव के तरीकों के बारे में भी बताया। उन्होंने सलाह दी कि सांप के काटने पर किसी भी हालत में झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़ें। तुरंत अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाना चाहिए।


