मोदी से मिली वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम:वीडियो शेयर किया, टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पीएम ने बुधवार को पहली बार विमेंस वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम से मुलाकात की। पीएम ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। देव दिवाली भी है और गुरु पर्व भी है। टीम के कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि दो साल से इस टीम का कोच हूं। मैं एक कैंपेन के बारे में बताऊंगा। जिसमें देश की बेटियों ने कमाल कर दिया है। दो साल से लगा हूं। हर प्रैक्टिस सेंशन में उतनी ही एनर्जी से भाग लिया है। यही कहूंगा कि मेहनत रंग लाई। ट्रॉफी आपके पास लेकर आए- हरमन
हरमनप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री को बताया कि पिछली बार साल 2017 में जब हम आपसे मिले थे, तब हम ट्रॉफी के साथ नहीं आए थे। आपने हमें मोटिवेट किया था। इस बार जिसके लिए हम इतने सालों से मेहनत कर रहे हैं, वह ट्रॉफी आपके पास लेकर आए हैं। हमें अच्छा लग रहा है। साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार जीता वर्ल्ड कप
भारत की लड़कियों ने रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीता था। 87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लयेर ऑफ द फाइनल रहीं। DY पाटील स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी। भारत ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। शेफाली ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *