भास्कर न्यूज | लुधियाना शहर की मोती नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चीमा चौक के पास फ्लाईओवर क्षेत्र में छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को अवैध लॉटरी/सट्टा चलाने के आरोप में पकड़ा है। आरोपी की पहचान संदीप पुत्र रणधीर सिंह, निवासी मकान नंबर 13651, गली नंबर 6, प्रभात नगर, लुधियाना के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल जगतार सिंह अपनी टीम सिपाही मनिंदर सिंह, योबनप्रीत सिंह और पीएचजी सोहन सिंह के साथ गश्त पर थे, जब एक मुखबिर ने सूचना दी कि संदीप नामक व्यक्ति चीमा चौक के पास आर.के. रोड फ्लाईओवर के नीचे अवैध लॉटरी (दड़ा-सट्टा) चला रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर रेड डालकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी लोगों को असली लॉटरी टिकटों की जगह हाथ से लिखी हुई पर्चियां देकर धोखे से सट्टा लगवाता था और मुनाफा खुद हड़प लेता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से लॉटरी पर्चियां और संबंधित सामग्री बरामद हुई हैं।


