सीएम योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी:प्रयागराज के युवक 112 पर काल कर गोली मारने की बात कही, बाराबंकी में केस, छापेमारी

सीएम योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी:प्रयागराज के युवक 112 पर काल कर गोली मारने की बात कही, बाराबंकी में केस, छापेमारी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीएम को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक प्रयागराज के सोरांव इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। उसने सीएम को गोली मारने की धमकी दी है। इस संबंध में बाराबंकी थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमें लखनऊ, प्रयागराज और बाराबंकी समेत अन्य जिलों में छापेमारी कर रही हैं। सीएम को सरेआम गोली मारने की धमकी देने वाले युवक का नाम मनीष दुबे है। वह प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के बरजी गांव का रहने वाला है। हालांकि वह कई सालों से परिवार के साथ लखनऊ शिफ्ट हो चुका है। मामला प्रकाश में आने के बाद यूपी पुलिस की स्पेशल टीमें प्रयागराज के सोरांव इलाके में मनीष दुबे के घर पहुंचीं। हालांकि वहां कोई नहीं मिला। पूछताछ में बताया गया कि पूरा परिवार लखनऊ चला गया है। मनीष दूबे ने सीएम को किस मामले को लेकर धमकी दी। वह किस बात से चिढा हुआ था यह साफ नहीं हो सका। मनीष मूल रूप से बरजी गांव सोरांव का रहने वाला है। मनीष चार भाइयों में सबसे छोटा है। वह परिवार के साथ लखनऊ शिफ्ट हो गया। इन दिनों वह टेंट का व्यवसाय करता है। एक और बात सामने आई है। सीएम को गोली मारने की धमकी देने वाला मनीष भारतीय किसान यूनियनके मंडल अध्यक्ष बबलू दुबे का भाई बताया जा रहा है। पुलिस अब उसके आपराधथिक इतिहास और पारिवारिक पृष्ठभूमि की गहन जांच कर रही है। सोरांव थाना प्रभारी केशव वर्मा का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा बाराबंकी कोतवाली में एक दरोगा द्वारा पंजीकृत कराया गया है। आरोपी सोरांव का रहने वाला है। उसके बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। बाराबंकी कोतवाली मं दर्ज हुआ केस 3 नवंबर को बाराबंकी कोतवाली में सीएम को जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज हुआ। एसआई ने क्या दी तहरीर जानिये बाराबंकी थाने में तैनात एसआई सुदर्शन सिंह की ओर से केस दर्ज हुआ। सुर्दशन सिंह ने तहरीर में लिखा कि मैं प्रभारी चौकी मोहम्मदपुर में तैनात हुूं। 2 नवंबर की रात सवा ग्यारह बजे यूपी 112 की वीआरपी के पुलिसकर्मी ने सूचना दी कि मनीष दुबे नामक व्यक्ति ने अपने मोबाइल से यूपी 112 पर काल करके उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को गोली मारने की धमकी दी गई। मौके पर पहुंच जांच में यह पाया गया कि धमकी देने वाले मोबाइल धारक का पूरा नाम मनीष दुबे पुत्र दयाराम दूबे निवासी ग्राम बरजी थाना सोरांव प्रयागराज है। पीआरवी कर्मियों ने मनीष दुबे को कई बार फोन किया तो उसने लोकेशन चारबाग लखनऊ बताया या फिर प्रयागराज बताकर मोबाइल बंद कर दिया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *