सीतापुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत:युवक पहिए में फंसकर 30 मीटर तक घिसटता गया, पुलिस ने शव निकाला

सीतापुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार की मौत:युवक पहिए में फंसकर 30 मीटर तक घिसटता गया, पुलिस ने शव निकाला

सीतापुर के लहरपुर कोतवाली इलाके में बुधवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। लकड़ी से लदी ओवरलोड और ओवरहाइट ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार युवक 30 मीटर तक ट्रॉली के पहिए में घसीटता चला गया और ट्रॉली के पिछले पहिए में फंस जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नगर के मोहल्ला काजी टोला निवासी अशोक कपूर का 40 वर्षीय पुत्र सोनू कपूर बुधवार रात बिस्वा तिराहा गेट की ओर से बिना हेलमेट लगाए घर लौट रहा था। इसी दौरान ठठेरी टोला के पास सामने से आ रहे लकड़ी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची लहरपुर कोतवाली पुलिस ने शव को काफी मशक्कत के बाद ट्रॉली के नीचे से बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक सोनू कपूर की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि ओवरलोड और ओवरहाइट वाहनों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह का कहना है कि ट्रॉली को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *