इंदौर में टेकऑफ से पहले रोकी एयर इंडिया की फ्लाइट:पायलट को मिला फायर इंडिकेशन अलार्म; 4 घंटे से विमान में ही बैठे हैं 163 यात्री

इंदौर में टेकऑफ से पहले रोकी एयर इंडिया की फ्लाइट:पायलट को मिला फायर इंडिकेशन अलार्म; 4 घंटे से विमान में ही बैठे हैं 163 यात्री

इंदौर से मुंबई के लिए शाम 7:30 उड़ने वाली AI 2750 (एयर इंडिया) अभी तक इंदौर एयरपोर्ट के रनवे पर खड़ी है। यात्रियों को तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए फ्लाइट में 7 बजे से बैठा रखा है। एयर इंडिया की तरफ से कोई फोन नहीं उठा रहा है। यात्री और उनके परिवार वाले परेशान हैं। एक यात्री के परिवार ने सिविल एविएशन मंत्रालय के DG फैज अहमद किदवई को भी जानकारी दी है। किंतु स्थिति यथावत है। एयरपोर्ट सूत्रों में बताया की एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2750 जब इंदौर से रवाना हो रही थी उसी दौरान पायलट को फायर इंडिकेशन का अलार्म मिला था, जिसके कारण रनवे पर ही पायलट की सूचना पर ATC ने प्लेन को रुकवा दिया है। अभी प्लेन की जांच की जा रही है। ये खबर भी पढ़ें… भोपाल में एअर इंडिया की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान दिल्ली से बेंगलुरु की ओर जा रहा था। उड़ान के दौरान पायलट को फ्लाइट के कार्गो से इमरजेंसी वॉर्निंग सिग्नल मिला था। इसके बाद पायलट ने सतर्कता बरतते हुए भोपाल एयरपोर्ट पर विमान को उतारा।पूरी खबर पढ़ें

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *