कलेक्टर शिवम वर्मा पहुंचे गाजिंदा गांव:चौपाल पर की चर्चा, ग्रामीणों से जानी गांव की जमीनी हकीकत

कलेक्टर शिवम वर्मा पहुंचे गाजिंदा गांव:चौपाल पर की चर्चा, ग्रामीणों से जानी गांव की जमीनी हकीकत

कलेक्टर शिवम वर्मा बुधवार को रात्रि विश्राम कार्यक्रम के तहत आयोजित “चौपाल पर चर्चा” में ग्रामीणों से रूबरू होने के लिए खंडवा रोड पर स्थित जिले के दूरस्थ गांव गाजिन्दा पहुंचे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ ग्रामीणों से संवाद कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की मैदानी स्थिति जानी और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर वर्मा ने स्कूली बच्चों को कॉपियां और पेन वितरित किए तथा उन्हें प्रेरित किया कि वे नियमित रूप से स्कूल जाएं, अच्छी पढ़ाई करें और जीवन में आगे बढ़ें। कलेक्टर वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन, एसडीएम महू श्री राकेश परमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। चर्चा के दौरान कलेक्टर वर्मा ने गांव को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया। ग्रामीणों ने आवासहीन परिवारों की समस्या बताई, जिस पर कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि सभी पात्र लोगों को शीघ्र आवास उपलब्ध कराए जाएं और आवास योजना की सूची ग्राम पंचायत में प्रदर्शित की जाए। शराबबंदी के दिए निर्देश
महिलाओं और स्कूली बच्चों ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग रखी, जिस पर कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों की गुणवत्ता सुधारना प्राथमिकता है। उन्होंने तहसील स्तरीय अधिकारियों को नियमित निरीक्षण के निर्देश दिए। ग्रामीण महिलाओं ने गांव में अवैध शराब बिक्री की शिकायत भी की। इस पर कलेक्टर वर्मा ने शराबबंदी के लिए जनजागरूकता अभियान चलाने और अवैध बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर वर्मा ने गांव में श्मशान घाट निर्माण और वहां तक सड़क बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। चर्चा के दौरान महिला कमलाबाई ने बताया कि उसे तीन माह से पेंशन नहीं मिल रही है। इस पर कलेक्टर वर्मा ने तुरंत तीन माह की पेंशन राशि दिलवाते हुए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *