सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को रायपुर में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे भी मौजूद रहे। इस दौरान रायपुर शहर के लिए सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ की स्थापना की गई और जिला संगठन का गठन किया गया। इस दौरान राहुल भारद्वाज को जिला महामंत्री के पद पर नियुक्त किया गया। समाज के सदस्यों ने राहुल भारद्वाज को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और विश्वास जताया कि वे युवा नेतृत्व और समाज सेवा के क्षेत्र में संगठन को नई दिशा देंगे।


