अमेठी के जायस कस्बे में पत्नी की मौत के 12 घंटे बाद पति ने भी दम तोड़ दिया। अब पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठेगी। इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है। मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निखई का है। मंगलवार दोपहर 20 वर्षीय ज्योति को प्रसव पीड़ा हुई। वह 8 माह की गर्भवती थीं। परिजन उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल असैदापुर, गौरीगंज ले गए। वहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने देर रात उन्हें एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया। पत्नी की मौत की खबर सुनते ही पति आकाश (22) गहरे सदमे में आ गए। परिवारवालों के अनुसार, आकाश ने खाना-पीना छोड़ दिया था। लगातार ज्योति की तस्वीर देखकर रोते रहे। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे उनकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आकाश की मौत हृदयगति रुकने की वजह से हुई है। आकाश जायस कस्बे की एक दुकान पर काम करते थे। उनका विवाह पिछले साल ही हुआ था। वह पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थे। आकाश की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां तारावती और पिता राम प्रकाश रैदास सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि दोनों की जोड़ी बेहद खुशहाल थी और उनकी शादी को अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ था। अब दोनों की अर्थी एक साथ उठने की खबर से पूरा इलाका गमगीन है। फिलहाल दोनों के शव घर के बाहर रखे हैं और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं। दोनों शवों का अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा।


