जालंधर देहात के थाना गोराया पुलिस ने सोनू खत्री गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लूटपाट, चोरी और फायरिंग की कई घटनाओं में वांछित थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक चोरी का ट्रैक्टर और एक मारुति कार बरामद की है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने गोराया इलाके में चोरी और लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया था। इनमें एक घटना में मंडाली के एक लंबरदार पर फायरिंग भी की गई थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे। CCTV फुटेज आई थी सामने डीएसपी सरवन सिंह बल ने बताया कि एसएचओ गोराया सिकंदर सिंह विर्क, चौकी इंचार्ज दोसांझ कलां जंग बहादुर और उनकी टीम ने इन वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़ा। उन्होंने बताया कि हाल ही में दोसांझ कलां के एक गांव से एक किसान का फोर्ड ट्रैक्टर चोरी हुआ था। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी, जिसमें आरोपी ट्रैक्टर चुराते हुए दिख रहे थे।


