ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए टीम रिलीज कर दी है। यह मुकाबला 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में मैच खेले जाएंगे। बुधवार को अनाउंस हुई टीम में मार्नस लाबुशेन की वापसी हुई। ओपनर जैक वेदराल्ड को टीम में शामिल किया गया। वेदराल्ड ने पिछले शेफील्ड शील्ड सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए श्रीलंका-ए के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी। स्टीव स्मिथ करेंगे कप्तानी
पहले टेस्ट मैच में चोटिल पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया। तेज गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड शामिल हैं। इनके अलावा ब्रेंडन डॉजेट और शॉन एबट भी तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं। ग्रीन को फिट होने पर प्लेइंग इलेवन में मिलेगी जगह
टीम में ऑलराउंडर्स ब्यू वेबस्टर और कैमरन ग्रीन शामिल हैं। ग्रीन की फिटनेस और गेंदबाजी की क्षमता को अंतिम टेस्ट से पहले परखा जाएगा। सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि 14 में से 15 खिलाड़ी शेफील्ड शील्ड खेल रहे हैं और उनकी फार्म को परखा जाएगा। विराट कोहली से बहस करने वाले सैम कोंस्टास बाहर
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में विराट कोहली से उलझने वाले युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को टीम में जगह नहीं मिली। साल 2024 में हुए बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दौरान कोहली को उनके विवादास्पद धक्के के लिए 20% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन एबट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉजेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल स्टार्क, जैक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर। ____________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम PM मोदी से मिलेगी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के 3 दिन बाद भारतीय महिला टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। टीम मंगलवार की शाम PM मोदी के साथ डिनर करेगी। खिलाड़ी मुंबई से स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली पहुंच चुकी हैं।’ पूरी खबर
एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम रिलीज:स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे, मार्नस लाबुशेन की वापसी, सैम कोंस्टास बाहर


