पहला वनडे-पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया:सलमान आगा और मोहम्मद रिजवान की फिफ्टी, नसीम-अबरार ने 3-3 विकेट लिए

पहला वनडे-पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया:सलमान आगा और मोहम्मद रिजवान की फिफ्टी, नसीम-अबरार ने 3-3 विकेट लिए

पाकिस्तान ने वनडे सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरा मुकाबला फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। साउथ अफ्रीका 49.1 ओवर में 263 पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने 264 रन का टारगेट 49.4 ओवर में 8 विकेट पर हासिल कर लिया। पाकिस्तान की ओर से सलमान आगा ने 71 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 74 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके शामिल थे। साउथ अफ्रीका की बेहतर शुरुआत, मिडिल ऑर्डर बिखरा
पाकिस्तान के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस और क्विंटन डिकॉक के बीच पहले विकेट के लिए 98 रनों की पार्टरनशिप हुई थी। लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने टीम के लिए 57 रन बनाए, जबकि डिकॉक ने 63 रनों का योगदान किया, लेकिन इन दोनों के बाद साउथ अफ्रीका की मिडिल ऑर्डर बैटिंग बिखर गई और टीम सभी विकेट खोकर 263 रन ही बना सकी। नसीम शाह और अबरार अहमद को 3-3 विकेट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में नसीम शाह और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। नसीम शाह ने 9.1 ओवर में 40 रन दिए और अबरार ने 9 ओवर में 53 रन दिए। इसके अलावा सैम अयूब ने 2 विकेट लिए जबकि कप्तान शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज के खाते में एक-एक विकेट रहा। फखर जमन- सईम अयूब के बीच 87 रन की पार्टनरशिप
264 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को फखर जमां और सईम अयूब ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच 87 रनों की पार्टनरशिप हुई। फखर जमां 57 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सईम अयूब ने 42 गेंद में 39 रनों की पारी खेली। वहीं तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे बाबर सिर्फ 7 रन बना आउट हुए। ‘_______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के लिए टीम घोषित की:स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे, लाबुशेन की वापसी, सैम कोंस्टास बाहर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली ऐशेज सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। 21 नवंबर को पर्थ में पहला मैच खेला जाएगा। उसके बाद पांच टेस्ट मैच की यह सीरीज पर्थ से ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी तक चलेगी। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *