नोएडा में मोदी मॉल पर 25 लाख का जुर्माना:सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों की अनदेखी, कबाडिय़ों को दे रहे थे कचरा

नोएडा में मोदी मॉल पर 25 लाख का जुर्माना:सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमों की अनदेखी, कबाडिय़ों को दे रहे थे कचरा

नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को सेक्टर-25ए स्थित मोदी मॉल का निरीक्षण किया। प्राधिकरण ने वहां गंदगी मिलने पर प्रबंधन पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। प्राधिकरण के जीएम एसपी सिंह ने बताया कि मोदी मॉल प्रबंधन के निरीक्षण में सामने आया कि यहां पर बल्क वेस्ट जनरेटर अपशिष्ट पृथक्करण, भंडारण एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण के संदर्भ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। मॉल में कचरे का सेग्रीगेशन नहीं किया जा रहा था। यहां कचरा अनधिकृत कबाडिय़ों को दिया जा रहा था, जो कचरे को सड़क पर फेंक रहे थे। महाप्रबंधक ने कहा कि निरीक्षण के दौरान मॉल प्रबंधन और कर्मचारियों ने कोई सहयोग नहीं किया। कई कमियां मिलने पर मोदी मॉल प्रबंधन पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। एक सप्ताह के अंदर जुर्माना जमा नहीं कराने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। आने वाले समय में और भी मॉल की जांच की जाएगी। जो मॉल प्रबंधन सफाई के मामले में लापरवाही बरतेगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *