लातेहार जिले के पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के बेतला वन क्षेत्र अंतर्गत लुकुमखाड़ जंगल के बुचीदाढ़ी टोला में एक जंगली हाथी की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों ने बुधवार सुबह हाथी का शव देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद वन अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। रेंजर उमेश दुबे ने बताया कि मृत हाथी नर प्रजाति का है और उसकी अनुमानित उम्र लगभग पांच वर्ष है। रेंजर ने कहा कि फिलहाल हाथी की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हाथी पिछले दो दिनों से इस क्षेत्र में घूम रहा था। घटनास्थल से बेतला पार्क की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है। पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में ऐसी घटनाएं पहले भी सामने आती रही हैं। पर्यावरण प्रेमियों और वन्यजीव संरक्षण से जुड़े संगठनों ने इस मामले में तत्काल गहन जांच की मांग की है।


